सोलर एसी या इन्वर्टर एसी, कौन सा एसी ज्यादा महंगी होती है
अक्सर लोग इसलिए भी एसी का इस्तेमाल कम करते हैं. क्योंकि ऐसी के इस्तेमाल से बिजली का बिल बेहद ज्यादा आता है.
इसलिए लोग बिजली का बिल बचाने के लिए तरह-तरह के तरीके ढूंढते हैं. मार्केट में एक एसी आया है. जिससे बिजली का बिल बिल्कुल भी नहीं आएगा.
सोलर एसी का इस्तेमाल सोलर पैनल के जरिए होता है जिसमें बिजली की आवश्यकता नहीं होती. सोलर एसी के साथ सोलर पैनल भी आता है.
मार्केट में है सोलर एसी और इनवर्टर एसी दोनों ही मौजूद है. लेकिन दोनों की कीमतों में काफी फर्क होता है. चलिए बताते हैं इनमें से कौन सा एसी ज्यादा महंगा होता है.
इनवर्टर एसी की बात की जाए तो सामान्य तौर पर इनवर्टर एसी मार्केट में 30,000 की प्राइस से स्टार्ट होते हैं. जो फिर अलग-अलग कीमतों में मिलते हैं.
वही सोलर एसी की बात की जाए तो यह काफी महंगी होती है. डेढ़ टन की इनवर्टर एसी जहां 40 से 50 हजार में मिल जाती है. तो वहीं डेढ़ टन की सोलर एसी आपको तकरीबन डेढ़ लाख के आसपास की मिलती है.