House Selling Tips: घर खरीदना किसी के लिए एक सपने बराबर होता है. अपना घर अपना घर होता है फिर चाहे छोटा हो या बड़ा हो. लेकिन कभी कभार लोगों को कम के सिलसिले में अपना शहर छोड़ कर जाना पड़ता है तो ऐसे में लोग अपना घर भी बेचकर चले जाते हैं. या फिर कभी लोग नया घर खरीदने के लिए अपना पुराना घर बेच देते हैं. लेकिन घर बेचने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान होना बेहद जरूरी है. वरना आपको घर बेचते वक्त नुकसान उठाना पड़ सकता है. आइए जानते हैं घर बेचते वक्त किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है. 


एजेंट के जरिए बेचने से होता है फायदा


दरअसल अक्सर लोग घर बेचने के सौदे को बिना किसी प्रॉपर्टी एजेंट और ब्रोकर के पूरा कर देते हैं. जिससे कई बार देखा गया है. उन्हें नुकसान हो जाता है. वह अपनी प्रॉपर्टी की सही कीमत नहीं वसूल पाते हैं. अगर आप एक बढ़िया एजेंट या ब्रोकर की सहायता लेते हैं. तो वह आपकी प्रॉपर्टी के सही दम लगवा सकता है. फिर भले ही आपको उसके लिए थोड़ा कमीशन देना पड़ जाए. लेकिन वह आपके लिए फायदेमंद साबित होता है.


सही समय पर प्रॉपर्टी बेचना जरूरी


कई मौकों पर देखा गया है. लोगों को जरूरत होती है. तो वह तुरंत अपनी प्रॉपर्टी बेचकर पैसा ले लेते हैं. लेकिन प्रॉपर्टी को बेचते वक्त मार्केट का अंदाजा लगाना जरूरी है. अगर आप जिस वक्त प्रॉपर्टी बेच रहे हैं और मार्केट डाउन चल रहा है. तो फिर आपकी प्रॉपर्टी के दाम कम मिलेंगे. इसलिए जब आप अपनी प्रॉपर्टी बेचें. उससे पहले आप अच्छे से मार्केट का हाल-चाल जान लें. ताकि जब मार्केट सही हो तो आपको अपनी प्रॉपर्टी का दाम भी अच्छा मिल सके. 


यह भी पढ़ें: Girl Children Scheme: घर में बेटी होने पर इन राज्यों में सरकार देती है हजारों रुपये, करना होता है बस ये काम