Girl Children Scheme: घर में बेटी होने पर इन राज्यों में सरकार देती है हजारों रुपये, करना होता है बस ये काम
बेटी होने पर मिलने वाली खुशी तब दोगुनी हो जाती है, जब राज्य सरकार की तरफ से भी बेटी के पैदा होने पर पैसे दिए जाते हैं.
कई राज्यों में बेटी पैदा होने पर सरकार की तरफ से पैसा दिया जाता है. जिनमें बच्ची की पढ़ाई और शादी आदि का खर्चा भी शामिल होता है.
हिमाचल प्रदेश सरकार भी एक बेटी होने पर दो लाख रुपये और दो बेटियों पर एक-एक लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि देती है. उत्तराखंड सरकार भी बेटी होने पर 15 हजार रुपये की मदद देती है.
राजस्थान सरकार की तरफ से भी एक ऐसी ही योजना चलाई जा रही है, जिसका नाम मुख्यमंत्री राजश्री योजना है. इसके तहत बेटी होने पर 50 हजार रुपये दिए जाते हैं. उत्तर प्रदेश में भी भाग्य लक्ष्मी योजना के तहत 50 हजार रुपये खाते में डाले जाते हैं.
हरियाणा सरकार भी बेटी के पैदा होने पर 21 हजार रुपये की सहायता राशि देती है. इसी तरह महाराष्ट्र में भी माझी कन्या भाग्यश्री योजना है, जिसमें बेटी पैदा होने पर 50 हजार रुपये मिलते हैं.
बिहार में भी राज्य सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना चलाई जाती है, जिसमें लड़की के पैदा होने पर बैंक खाते में दो हजार रुपये जमा किए जाते हैं. इन योजनाओं का फायदा उठाने के लिए आपको राज्य सरकार की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा.