PMSGY: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनावों में एक नामी योजना का ऐलान किया था जिसे पीएम सूर्य घर योजना के नाम से जाना जाता है. यह एक मुफ्त बिजली योजना है, जिसके अंतर्गत सरकार आपको छतों पर सोलन पैनल लगाने के लिए सब्सिडी देती है. इस योजना के तहत आपको 300 यूनिट बिजली हर महीने मुफ्त दी जाती है. इतना ही नहीं, आप इस योजना का लाभ उठाकर मुफ्त बिजली के साथ साथ इससे कमाई भी कर सकते हैं. आज हम आपको यही बताएंगे कि आप इस योजना का हिस्सा बनकर कैसे इससे मोटी कमाई कर सकते हैं.

किस हिसाब से तय होती है खपत

सबसे पहले ये जान लें कि आप हर महीने कितनी बिजली की खपत कर रहे हैं. इसी हिसाब से आपका सोलर पैनल भी लगाया जाएगा. अगर आपकी खपत 150 यूनिट तक है तो आपको एक किलोवाट का सोलर पैनल लगाना होगा. वहीं अगर खपत 200 से 250 यूनिट तक है तो आप दो किलोवाट तक का सोलर पैनल लगा सकते हैं. 300 यूनिट से ज्यादा खपत पर आपको तीन किलोवाट वाला सोलर पैनल लगाना होगा. इस योजना में आपको हर पैनल की कीमत के हिसाब से सरकार की ओर से सब्सिडी दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: बिहार के युवाओं के लिए ग्राम परिवहन योजना, जानें कौन कर सकता है इसमें आवेदन

इस तरह होगी योजना से कमाई

अब सोलर पैनल से कमाई की बात करें तो इसका सीधा फंडा यही है कि अपनी खपत के अलावा जितनी बिजली आपने प्रोड्यूस की है उसे आप बिजली कंपनियों को बेच सकते हैं. यानी अगर आपकी हर महीने की खपत करीब 200 यूनिट तक है और आप दो किलोवाट का सोलर पैनल लगाते हैं और हर महीने इससे 250 यूनिट तक बिजली प्रोड्यूस होती है तो 50 यूनिट को आप बेच सकते हैं. इसी तरह हर महीने जितनी यूनिट बचेगी उसी हिसाब से आप बिजली से पैसे कमा सकते हैं. सरकार ने दावा किया है कि हर साल लोग इससे 15 से 18 हजार रुपये तक की कमाई कर सकते हैं. यह बिजली आप सरकार को सीधे तौर पर दे सकते हैं, जिसकी एवज में सरकार आपको पैसा देगी, जो सीधे आपके खाते में डाल दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में चार दिन तक रहेगा ड्राई डे, क्या नोएडा-गुरुग्राम से लेकर आ सकते हैं शराब?