Solar Panel AC Energy Consumption: गर्मियों का मौसम दस्तक दे चुका है. इस मौसम में बिना एसी के वक्त बिताना बहुत मुश्किल होता है. इसलिए लोग घरों में स्प्लिट एसी या विंडो एसी लगवाते हैं. एसी चलने पर बिजली की खपत काफी होती है.  इसलिए अब लोग बिल का खर्चा कम करने के लिए अलग-अलग तरीकों को आजमा रहे हैं. बिजली के बिल से छुटकारा पाने के लिए लोग अब घरों में सोलर पैनल लगवा रहे हैं. ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल आता है कि सोलर पैनल लगवाने के बाद क्या एसी चला सकते हैं. एसी चलाने के लिए कितने सोलर पैनलों की जरूरत होती है. चलिए जानते हैं. 


1.5 टन की एसी के लिए चाहिए इतने सोलर पैनल


बिजली के बल से से बचने के लिए अब लोग अपने घरों में सोलर ऊर्जा का इस्तेमाल कर रहे हैं. क्योंकि अब गर्मियों का मौसम आ चुका है तो ऐसे में बिना एसी के गुजारा मुश्किल हो रहा है. इसलिए  गर्मी से बचने के लिए लोगों को ऐसी लगवानी पड़ रही है. लेकिन इस दौरान लोगों के मन में सवाल आता है. 


क्या सोलर पैनल से एसी चल सकती हैं. अगर कोई सोलर पैनल के सहारे घर में एसी चलाना चाहते हैं तो चला सकता हैं. इसके लिए उन्हें ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी. अलग-अलग पावर कंजप्शन के हिसाब से एसी के लिए सोलर पैनल  चाहिए होंगे. जैसे कि अगर कोई डेढ़ टन की एसी चलाना चाहता है. तो उसे कम से कम 10 सोलर पैनलों की जरूरत पड़ेगी. 


ढाई सौ वाट का एक सोलर पैनल होना चाहिए


अगर आप आप सोलर पैनल से एसी का इस्तेमाल करना चाह रहे हैं. तो घर में सोलर में लगवाते वक्त आपको यह ध्यान देना चाहिए कि वह सोलर पैनल कितनी पावर का है. 1.5 टन की एसी के इस्तेमाल के लिए आपको 10 सोलर पैनलों की जरूरत पड़ेगी. जिसमें सभी सोलर पैनल ढाई सौ वाट के होने चाहिए.


यह भी पढ़ें: PPF Account: पीपीएफ खाते में हर महीने इतनी तारीख तक डाल दें पैसा, नहीं तो हो जाएगा आपका नुकसान