अधिकतर लोग खाना बनाने के लिए रसोई में गैस सिलेंडर का उपयोग करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं गैस सिलेंडर की भी एक्सपायरी डेट होती है? अगर नहीं, तो आज हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं. भारत में मिलने वाले हर एलपीजी गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट होती है. गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट उसी पर लिखी होती है. अगर आप एक्सपायर हुए गैस सिलेंडर का उपयोग करते हैं तो आपके गैस सिलेंडर के फटने की संभावना काफी बढ़ जाती है. इसके अलावा आपके साथ कोई दूसरी बड़ी अनहोनी भी हो सकती है.


ऐसे में गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करने से पहले उसकी एक्सपायरी डेट के बारे में जान लें. इसी कड़ी में आज हम आपको उस खास तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट के बारे में पता कर सकते हैं. गैस सिलेंडर पर छपी तीनों पट्टियों में उसके बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारी लिखी होती है. यहां आपको गैस सिलेंडर के वजन से लेकर उसकी एक्सपायरी डेट तक जानकारी मिलने वाली है.


अल्फाबेट्स देते हैं एक्सपायरी डेट का सिग्नल


गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट अल्फाबेट्स के सिग्नल में होती है. अपने अपने घर में सिलेंडर पर A23, B23 और C24 लिखा देखा होगा. इसमें A का मतलब जनवरी से मार्च का महीना है. इसी तरह B का सिग्नल अप्रैल से जून के महीने को दर्शाता है. C का सिग्नल जुलाई से सितंबर और D का सिग्नल अक्टूबर से दिसंबर के महीने को दर्शाता है.अल्फाबेट्स के आगे लिखा अंक (23,24) साल को दर्शाता है.


इसी वजह से होते हैं सिलेंडर ब्लास्ट


दरअसल, सिलेंडर के एक्सपायर हो जाने के बाद अगर उसमें एलपीजी गैस डाली जाए, तो वह गैस का दबाव सहन नहीं कर पाते. जिस कारण गर्मी बढ़ने लगती है और सिलेंडर के आग के पास होने के कारण वे कई बार ब्लास्ट भी कर जाते हैं. हालांकि, सिलेंडर की एक्सपायरी डेट उसके ऊपर ही लिखी होती है, लेकिन अधिकतर ग्राहकों को इसके बारे में पता ही नहीं होता.


ये भी पढ़ें:Pradhan Mantri Suryoday Yojana: प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का इस राज्य के लोगों को मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा?