देश भर में ट्रेन के जरिए रोजाना 2.5 करोड़ से ज्यादा यात्री सफर करते हैं. इनमें से बहुत से यात्री रिजर्व कोचों में सफर करते हैं. तो एक बड़ी संख्या में यात्री जनरल कोचों में भी सफर करते हैं. रिजर्व कोच जिनमें स्लीपर और एसी कोच शामिल होते हैं. उनमें यात्रियों को जनरल कोच के मुकाबले ज्यादा सुविधाएं मिलती हैं.
यात्रा करने वाले यात्रियों को उनकी सीट पर खाना और पानी भी मिल जाता है. लेकिन अब IRCTC ने जनरल कोच के लिए भी एक नई सुविधा शुरू की है. जिसके तहत जनरल कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों को भी उनकी सीट पर ही पैकेज्ड खाना और पानी मिलेगा. चलिए बताते हैं इस बारे में पूरी जानकारी.
जनरल कोच में मिलेगा सीट पर खाना और पानी
भारतीय रेलवे ने जनरल कोच में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक खास सुविधा शुरू की है. अब जनरल कोच में सफर करने वाले यात्रियों को भी सफर के दौरान अच्छी क्वालिटी का खाना और पानी IRCTC की ओर से मुहैया कराया जाएगा. वह भी महज 80 रुपये में इस खाने में दाल, चावल, सब्जी, रोटी, अचार शामिल होगा. तो चम्मच और नेपकिन भी दिये जाएंगे.
यह भी पढ़ें: आधार में गलत दर्ज हो गया है नाम, तो ऐसे हो जाएगा सही, जानें पूरा प्रोसेस
खाने की क्वांटिटी की बात की जाए तो वह इतनी होगी कि आम यात्री का पेट आराम से भर जाए. पैकिंग भी काफी अच्छी क्वालिटी की होगी. यानी जिस तरह रेलवे की ओर से स्लीपर और एसी कोच में पैक खाना दिया जाता है. वैसे ही जनरल कोच के यात्रियों को उनकी सीट पर ही खाना दिया जाएगा.
इन ट्रेनों में मिल रही है यह सुविधा
IRCTC ने जनरल कोच यात्रियों को सीट पर खाना देने की सुविधा छह ट्रेनों में शुरू कर दी है. इनमें गोमती एक्सप्रेस, श्रीनगर गंगानगर-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस, कैफियत एक्सप्रेस, अयोध्या एक्सप्रेस, बरौनी-लोनी एक्सप्रेस और दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस शामिल हैं. इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को अब अच्छे क्वालिटी वाला खाना और पानी सस्ते दामों में सीधे उनकी सीट पर मिलेगा.
यह भी पढ़ें: देश के इस शहर में मिलता है सबसे सस्ता घर, महज इतनी देनी होती है EMI
रेलवे की योजना है कि जल्द ही इस सुविधा को और ज्यादा ट्रेनों में भी लागू किया जाए. ताकि ज्यादा से ज्यादा यात्री इसका फायदा उठा सकें.यात्रियों को यह सुविधा काफी पसंद आ रही है. इसलिए जल्द ही वाराणसी, गोरखपुर और लखनऊ जैसे तीन और स्टेशनों से भी इसकी शुरुआत हो सकती है.
यह भी पढ़ें: बरसात के मौसम में किस टेंपरेचर पर चलाना चाहिए एसी? नहीं जानते होंगे आप