जो लोग जाॅब कर रहे होते हैं. रिटायरमेंट के बाद उनके लिए सबसे बड़ा सवाल होता है कि अब खर्च कैसे चलेगा. क्योंकि सैलरी बंद हो जाती है. लेकिन ज़िंदगी की ज़रूरतें और जिम्मेदारियां पहले की तरह चलती रहती है या कहें और ज्यादा बढ़ जाती हैं. ऐसे में लोग अक्सर ऐसी जगह इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं.

Continues below advertisement

जहां उनका पैसा भी सुरक्षित रहे और हर महीने कुछ न कुछ कमाई भी होती रहे. अगर आप भी रिटायरमेंट के बाद किसी ऐसी ही योजना को ढूंढ रहे हैं तो फिर पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकती है. चलिए बताते है इस योजना के बारे में पूरी जानकारी. 

Continues below advertisement

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में करें निवेश

अगर आप रिटायरमेंट के बाद एक सुरक्षित और स्टेबल इनकम चाह रहे हैं. तो पोस्ट ऑफिस की वरिष्ठ नागरिक बचत योजना आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकती है. इस स्कीम में  अधिकतम 30 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं. अगर आप रिटायरमेंट फंड से एकमुश्त 30 लाख रुपये जमा करते हैं.

यह भी पढ़ें: इस दिन आ सकते हैं किसानों के खाते में पैसे, जानें अगली किस्त को लेकर लेटेस्ट अपडेट

तो आपको सालाना 8.2 प्रतिशत की दर से कुल 246000 रुपये का ब्याज मिलेगा. यह ब्याज तिमाही आधार पर दिया जाता है. यानी हर तीन महीने में आपको 61500 रुपये मिलेंगे. रिटायरमेंट के बाद हर महीने कमाई के लिए यह स्कीम काफी भरोसेमंद है. इसके साथ ही इसमें जोखिम भी नहीं है.

हर महीने ब्याज के 20500 रुपये मिलेंगे

अगर आप वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में 30 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश करते हैं. तो मौजूदा ब्याज दर के हिसाब हर तीन महीने में 61500 रुपये आपके खाते में आएगी. यानी महीने के करीब 20500 रुपये सीधे मिलेंगे. अगर आप इस तिमाही ब्याज को निकालने की बजाय जमा होने देते हैं. तो पांच साल बाद आपका निवेश करीब 42 लाख रुपये तक पहुंच सकता है. 

यह भी पढ़ें: एसी खरीदने जाएं तो इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो जाएगा नुकसान

ऐसे करें स्कीम में आवेदन

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले नजदीकी पोस्ट ऑफिस जाएं. वहां से आपको स्कीम का फॉर्म मिलेगा जिसे भरकर आधार कार्ड, पैन कार्ड और एड्रेस प्रूफ जैसे डॉक्युमेंट्स के साथ जमा करना होगा. सारी जानकारी वेरिफाई होने के बाद आपका खाता खुल जाएगा. इसके बाद तय अंतराल पर ब्याज आपके खाते में ट्रांसफर होता रहेगा.

यह भी पढ़ें: IRCTC लेकर आया है थाईलैंड के लिए टूर पैकेज, सिर्फ इतने रूपये करने होंगे खर्च