एसी खरीदने जाएं तो इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो जाएगा नुकसान
एसी खरीदते समय सबसे जरूरी चीज होती है आपके कमरे का साइज. लोग अक्सर ब्रांड या ऑफर देखकर फैसला कर लेते हैं. लेकिन रूम साइज पर ध्यान नहीं देते. एसी की टन क्षमता इसी पर निर्भर करती है. अगर टन सही नहीं चुना गया तो कूलिंग सही नहीं मिलेगी.
अगर आपका कमरा 120 वर्ग फीट तक का है तो 1 टन का एसी ही काफी होगा. इससे कम टन का एसी लेने पर ठंडक कम होगी. वहीं अगर आपका कमरा 121 से 180 वर्ग फीट के बीच है. तो 1.5 टन का एसी काफी सही रहेगी.
वहीं अगर आपका कमरा 181 से 250 वर्ग फीट तक का है. तो फिर उस कमरे के लिए 2 टन का एसी सही रहेगा. इससे कमरे में प्राॅपर कूलिंग मिलती रहेगी और एसी पर ज्यादा प्रेशर भी नहीं आएगा. ऐसे कमरे में अगर आप इस छोटा एसी लगाते हैं तो न ठंडक नहीं होगी.
अगर आपका कमरा 250 वर्ग फीट से बड़ा है. तो 2 टन से ज्यादा कैपेसिटी वाला या ड्यूल एसी ज्यादा बेहतर रहेगा. ऐसे कमरे में छोटा एसी ठीक से ठंडक नहीं दे पाता. मशीन लगातार ओवरलोड होती है. जिससे उसकी परफॉर्मेंस पर भी असर पड़ता है.
इसके अलावा आपको बता दें एसी खरीदते वक्त सिर्फ टन ही नहीं ब्रांड भी देखें और साथ ही एसी किन फीचर्स के साथ लेना है. इस बात को भी ध्यान में रखें. सिर्फ सस्ता या ऑफर वाला एसी देखकर खरीदारी करना बाद में भारी पड़ सकता है.
एसी खरीदते वक्त एक और चीज सबसे जरूरी होती है. वह होती है एसी की एनर्जी रेटिंग. जो एसी की एनर्जी एफिशिएंसी तय करता है. यानी आपकी एसी कितनी बिजली खपत करेगी इस बात से ही तय होता है. हमेशा ज्यादा रेटिंग वाले एसी को ही तवज्जो दें.