Rail Ticket Booking: इंडियन रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए समय समय पर कदम कदम उठाता रहता है. फेस्टिवल सीजन के दौरान भी यात्रियों की संख्या अधिक होने पर स्पेशल ट्रेनें (Special Trains) चलाई गई थीं. ऐसे ही सामानों के पार्सल, टिकट बुकिंग ऑनलाइन, सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर आदि सुविधाएं रेलवे की ओर से दी जा रही हैं. कंफर्म टिकट (Confirm Ticket) बुकिंग के लिए तत्काल बुकिंग सर्विस भी रेलवे की ओर से दी जाती है. 


इंडियन रेलवे ऐसे ही एक सर्कुलर टिकट (Circular Ticket) की भी सुविधा यात्रियों के लिए प्रोवाइड कराता है. इसकी मदद से आप एक साथ की जगह की यात्रा कर सकते हैं.इसके लिए अलग-अलग जगह के लिए टिकट कटाने की झंझट दूर होगी. रेलवे की ओर से यह टिकट उन मार्गों के लिए जारी किए जाते हैं, जो यात्री द्वारा सेलेक्ट किए जाते हैं और आखिरी में उसी स्टेशन पर समाप्त होते हैं, जहां से जर्नी शुरू हुई है. 


क्या होता है सर्कुलर टिकट 


अगर आप कई स्थलों की तीर्थ यात्रा या दर्शनीय स्थलों की यात्रा पर जाना चाहते हैं, तो भारतीय रेलवे सर्कुलर (Indian Railway Circular) यात्रा टिकट बुकिंग की सुविधा देता है. सभी वर्ग सर्कुलर टिकट खरीद सकते हैं. इस टिकट पर अधिकतम 8 स्टॉपेज ही हो सकते हैं. अगर कहीं ठहरना चाहते हैं तो ​अप्रूवल की आवश्यकता नहीं होगी. 


कहां से ले सकते हैं सर्कुलर ​यात्रा टिकट 


जोनल रेलवे की ओर से स्टैंडर्ड सर्कुलर यात्रा टिकट भी खरीदा जा सकता है. यह पर्यटकों की सुविधा के लिए प्रमुख स्थलों को कवर करता है. बुकिंग के दौरान, स्थल ओर जर्नी के आधार पर टिकट का प्राइज तय किया जाता है. अगर रेलवे की ओर से पेंश किए गए रूट के अनुसार आपकी यात्री फिट बैठती है तो उसे खरीद सकते हैं, वरना जोनल रेलवे अपने जर्नी के बारे में बता सकते हैं. वह आपकी सुविधा के अनुसार टिकट जारी करेगा. 


सर्कुलर टिकट के फायदे


सर्कुलर यात्रा टिकट अतिरिक्त खर्च को कम करती है. साथ ही जर्नी के दौरान हर जगह से ट्रेन टिकट ​बुक करने की समस्या को भी दूर करती है. इन टिकटों के साथ, आप न केवल समय बचाते हैं बल्कि यात्रा के हर स्टेप के लिए टिकट बुक करने की समस्या को दूर करते हैं. 


यह भी पढ़ें 
Tatkal Ticket Booking: नए साल पर घूमने की बना रहे हैं प्लानिंग, तो इन 3 आसान टिप्स को अपनाकर बुक करें तत्काल टिकट, जानें डिटेल्स