Vande Bharat Express Travel Rule in Ninght: भारतीय रेलवे दुनिया के बड़े रेल नेटवर्क में से एक है. लाखों-करोड़ों लोग रेलवे से हर दिन सफर करते हैं. ज्‍यादातर यात्री रात में सफर करते हैं. इसे लेकर रेलवे की ओर से कुछ नियम बनाए गए हैं. अगर आप भी रात में सफर करते हैं तो राम में सोने से लेकर खाने तक के नियम के बारे में आपको डिटेल जान लेना चाहिए. आइए जानते हैं कौन-कौन से न‍ियम बनाए गए हैं. 


भारतीय रेलवे ने हाल ही में रात के नियमों को अपडेट किया कि यात्रियों को शांतिपूर्ण नींद मिल सके. ये नियम वंदे भारत, राजधानी समेत सभी ट्रेनों में लागू किए गए हैं. यहां इन न‍ियमों के बारे में यात्रियों को बताया जा रहा है. 


कौन कौन से हैं न‍ियम 



  • रात में सफर करने के दौरान और सोते समय किसी भी रोशनी को जलाने की अनुमति नहीं है

  • यात्रियों को रात 10 बजे के बाद ऊंची आवाज में बातचीत करने की इजाजत नहीं है

  • न‍िचली बर्थ के यात्री मिडिल बर्थ के यात्री को अपनी सीट खोलने से नहीं रोक सकता है

  • रात के 10 बजे के बाद ऑनलान भोजन सर्विस के तहत खाना नहीं दी जा सकती है

  • हालांकि आप ई-कैटरिंग सेवाओं के साथ रात में भी ट्रेन में अपने भोजन या नाश्ते का प्री-ऑर्डर कर सकते हैं

  • रात 10 बजे के बाद टीटीई यात्री का टिकट चेक नहीं कर सकता है


सामान को लेकर क्‍या है न‍ियम 


एसी कोच में अगर आप ट्रेवेल करते हैं तो ज्‍यादा से ज्‍यादा 70 किलो सामान ले जा सकते हैं. स्‍लीपर क्‍लास में 40 और सेकेंड क्‍लास में 35 किलो सामान ले जाने की अनुमति है. वहीं एसी में एक्‍स्‍ट्रा चार्ज के साथ 150 किलो सामान, स्‍लीपर में 80 किलो और सेकेंड क्‍लास में 70 किलो बैग और सामान ले जाने की अनुमति होगी. अगर कोई व्‍यक्ति इन न‍ियमों का पालन नहीं करता है तो जुर्माने के साथ कार्रवाई भी हो सकती है. 


किसी भी समस्‍या के लिए टीटीई 


अगर कोई व्‍यक्ति सीट, टिकट या किसी अन्‍य समस्‍या से परेशान है तो वह उस समय मौजूद टीटीई से संपर्क कर सकता है. टीटीई आपकी समस्‍या के अनुसार आपकी मदद करेगा. 


ये भी पढ़ें