भारतीय रेलवे ने जनरल बोगी में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खास सर्विस की शुरुआत की है. अगर आप जनरल बोगी में सफर करते हैं, तो आपके लिए यह खास ऐलान किया गया है. खासकर, जो लंबी दूरी के लिए सफर करते हैं. इस सुविधा से  यात्रियों का सफर आरामदायक हो जाएगा. 


भारतीय रेलवे की ओर से सभी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के आगे और पीछे लगे सामान्य कैटेगरी के डिब्बों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए एक मिशन की शुरुआत की है. शुरुआत में सभी जोनल रेलवे के महाप्रबंधकों को सभी स्टाॅपेज पर अनरिजव्र्ड कोचों के पास सस्ता भोजन, पीने का पानी और वेंडिंग ट्राॅलियों की उपलब्धता की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं. 


ऑन बोर्ड हाउसकीपिंग


बोर्ड पर सफाई और पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कोचों की सफाई के लिए ऑन.बोर्ड हाउसकीपिंग स्टाफ  को नियमित अंतराल पर तैनात किया जाएगा.  ट्रेन मैनेजमेंट को रास्ते में वाटरिंग स्टेशनों पर अनरिजव्र्ड कोचों के शौचालयों में पानी भरने की योजना बनानी होगी. पेयजल बूथ भी लगाए जाएंगे. 


रेलवे बोर्ड ने दिया निर्देश 


रेलवे बोर्ड के संचालन और व्यवसाय विकास के सदस्य जया वर्मा सिन्हा ने कहा कि वापसी की गर्मियों की भीड़ के कारण यात्री यातायात में बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में ये सुनिश्चित करना होगा कि यात्रा करने वाले यात्रियों को जीएस कोचों में बुनियादी सेवाएं मिल रही हैं या नहीं. 


द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक इंटीग्रल कोच फैक्ट्री के डिजाइन किए गए कोचों में अनारक्षित सामान्य श्रेणी के डिब्बों की वहन क्षमता 90 और लिंके हॉफमैन बुश कोचों में 99 है. किसी विशेष गंतव्य के लिए अनरिजव्र्ड टिकट रखने वाले यात्री उस दिशा में चलने वाली किसी भी ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं. हालांकि उन्हें सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए अलग टिकट खरीदना होगा.


रेलवे बोर्ड ने क्या कहा 


रेलवे बोर्ड ने कहा कि जो यात्री रिजर्व टिकट का किराया नहीं वहन कर सकते हैं, वे अनरिजर्व बोगी के साथ सफर करते हैं. महिलाओं के लिए अलग से अनरिजर्व डब्बे बनाए गए हैं. अनरिजर्व टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को खाने-पीने और अन्य बुनियादी चीजें प्रोवाइड कराई जाएंगी. 


ये भी पढ़ें 
Summer Special Trains: इंडियन रेलवे ने दी बड़ी राहत, पटना और माता वैष्णो देवी कटरा के लिए चलेंगी कई स्पेशल ट्रेनें