Indian Railways Ticket Booking: गर्मी की छुट्टियों में अक्‍सर लोग अपने फैमिली के साथ सफर का प्‍लान करते हैं, जिसे लेकर ट्रेनों में ज्‍यादा भीड़ देखने को मिलती है. ऐसे में रेलवे स्‍पेशल ट्रेनों से लेकर कई सुविधाएं प्रोवाइड कराता है. यात्रियों की संख्‍या को मैनेज करने के लिए डिब्‍बों की संख्‍या भी बढ़ाई जाती है. इस बार भी रेलवे ने कुछ ऐसा ही प्‍लान किया है. इस सुविधा से यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलने में आसानी हो होगी. 


दूसरी ओर, अचानक से प्‍लान बनने से कंफर्म टिकट मिलने में परेशानी होती है. ऐसे में रेलवे की ओर से तत्‍काल टिकट बुकिंग की सुविधा दी गई है, लेकिन यहां कुछ ही मिनट में यहां भी सीट भर जाती है. हालांकि आपको परेशान होने की आवश्‍यकता नहीं है. हम एक ऐसा तरीका बता रहे हैं, जिससे आप आसानी से कंफर्म टिकट बुक करा सकते हैं. 


रेलवे का मास्‍टर लिस्‍ट फीचर 


यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे की ओर से एक मास्‍टरलिस्‍ट फीचर उपलब्‍ध कराई गई है. इसकी मदद से आप आसानी से टिकट बुक करा सकते हैं. यह फीचर आपकी मदद करेगा. Masterlist Feature से आप जिसकी टिकट बुक करनी है उसकी डीटेल्स पहले से भरकर रख सकते हैं. ऐसे में जैसे ही तत्‍काल विंडो खुलेगा, आपका टिकट आसानी और जल्‍द से बुक हो जाएगा. 


बुकिंग कराते वक्‍त ये चीजें ध्‍यान में रखें 


अगर आप रेलवे के लिए कंफर्म टिकट बुक कराने जा रहे हैं तो यह जान लें कि एसी क्‍लास की टिकटक बुकिंग 10 बजे से होती है. वहीं अगर आप स्‍लीपर क्‍लास के लिए टिकट बुक करना चाहते हैं तो यह 11 बजे से शुरू होता है. आप रेलवे की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर टिकट की बुकिंग करा सकते हैं. 


कैसे करें टिकट बुकिंग 



  • टिकट काउंटर खुलने से पहले ही वेबसाइट पर लॉगिन कर लें.

  • अब पैसेंजर की पूरी डिटेल सबमिट कर दें.

  • डिटेल भरने के बाद यात्रा की जानकारी भरें.

  • इसके बाद यात्रा की तारीख सेलेक्‍ट करें.

  • अब आप तत्‍काल कैटेगरी सेलेक्‍ट करके ट्रेनों की लिस्‍ट चेक कर सकते हैं.

  • ट्रेन चुनने के बाद EC/ 2AC/ 3AC/ CC/ SL/ 2S क्‍लास को चुनें

  • अब बुक पर क्लिक करें और अगले प्रॉसेस में पेमेंट करें. 


ये भी पढ़ें


Senco Gold IPO: 4 जुलाई को खुलेगा कोलकाता बेस्ड ज्वेलरी रिटेल कंपनी सेनको गोल्ड का आईपीओ, 14 जुलाई को होगी लिस्टिंग