Train Cancelled News: अगर आप अगले कुछ दिनों में ट्रेन से कहीं जाने वाले हैं. तो फिर यह खबर आपके लिए है. रेलवे ने नवंबर में कुछ अहम बदलाव किए हैं. शालीमार स्टेशन यार्ड में रिमॉडलिंग और ट्रैक की मरम्मत का काम चल रहा है. इसी वजह से इस रूट की कई लंबी दूरी की ट्रेनें कैंसिल की गई हैं. जबकि कुछ ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है. जिससे बाकी ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित न हो.

Continues below advertisement

अगर आपने इन तारीखों के बीच सफर का प्लान बनाया है या टिकट पहले से बुक है. तो सफर पर निकलने से पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर देख लें. रेलवे ने सभी कैंसिल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट जारी कर दी है. चेक कर लें इन सभी ट्रेनों की लिस्ट.

इस वजह से कैंसिल की गईं ट्रेनें

भारतीय रेलवे की ओर से आए दिन अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर सुधार और विकास कार्य किए जाते रहते हैं. हाल ही में रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 12 नवंबर से 21 नवंबर तक शालीमार स्टेशन यार्ड में रिमॉडलिंग और ट्रैक सुधार का काम चल रहा है. इस वजह से दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर डिवीजन से होकर गुजरने वाली कई लंबी दूरी की ट्रेनें प्रभावित हुई हैं.

Continues below advertisement

काम को सुरक्षित और तय समय में पूरा करने के लिए कुल 10 एक्सप्रेस ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. जबकि कुछ ट्रेनों के रूट बदले गए हैं. रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वह सफर पर निकलने से पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक कर लें.

यह भी पढ़ें: बैंक लॉकर में रखा सोना चोरी हो जाए तो कौन लेगा जिम्मेदारी? जानें क्या कहते हैं नियम

इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल

  • ट्रेन नंबर 18030 शालीमार - मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस कुर्ला एक्सप्रेस 13 से 21 नवंबर तक के लिए कैंसिल.
  • ट्रेन नंबर 22830 शालीमार - भुज सुपरफास्ट एक्सप्रेस 15 नवंबर को कैंसिल.
  • ट्रेन नंबर 22829 भुज - शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस 18 नवंबर को कैंसिल.
  • ट्रेन नंबर 15022 गोरखपुर - शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस 10 और 17 नवंबर को कैंसिल.
  • ट्रेन नंबर 15021 शालीमार - गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 18 नवंबर को कैंसिल.
  • ट्रेन नंबर 18029 मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस - शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस 12 से 19 नवंबर तक कैंसिल.
  • ट्रेन नंबर 12151 मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस - शालीमार समरसता एक्सप्रेस 12, 13 और 19 नवंबर को कैंसिल.
  • ट्रेन नंबर 12152 शालीमार - मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस समरसता एक्सप्रेस 14, 15 और 21 नवंबर को कैंसिल.
  • ट्रेन नंबर 20971 उदयपुर सिटी - शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस 15 नवंबर को कैंसिल.
  • ट्रेन नंबर 20972 शालीमार - उदयपुर सिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 16 नवंबर को कैंसिल.

यह भी पढ़ें: इमर्सन रॉड से गर्म कर रहे हैं नहाने का पानी तो इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो जा सकती है जान

इन ट्रेनों को किया गया डायवर्ट

  • ट्रेन नंबर 18049 शालीमार - बदामपहाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस 15 और 22 नवंबर को सांतरागाछी से बदामपहाड़ तक चलेगी.
  • ट्रेन नंबर 18050 बदामपहाड़ - शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस 16 और 23 नवंबर को सांतरागाछी तक चलेगी.
  • ट्रेन नंबर 12101 मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस - शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 18 नवंबर को सांतरागाछी तक चलेगी.
  • ट्रेन नंबर 12102 शालीमार - मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 20 नवंबर को सांतरागाछी से चलेगी.
  • ट्रेन नंबर 12905 पोरबंदर - शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस 19 नवंबर को सांतरागाछी तक जाएगी.
  • ट्रेन नंबर 12906 शालीमार - पोरबंदर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 21 नवंबर को सांतरागाछी से चलेगी.

यह भी पढ़ें: पुलिस को कितने दिन में करना होता है पासपोर्ट वैरिफिकेशन? ऐसा न हो तो कहां करें शिकायत?