Top 10 Car Sales Report 2025: एक बार फिर हुंडई क्रेटा ने अप्रैल 2025 में भारतीय बाजार में अपनी पकड़ साबित कर दी है. इस महीने हुंडई क्रेटा को कुल 17,016 ग्राहक मिले, जो इसे भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV बना देता है. खास बात यह है कि इस बिक्री में क्रेटा का इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी शामिल है.
पिछले साल की तुलना में क्रेटा की बिक्री में 10 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो इसकी लगातार बढ़ती लोकप्रियता को बताता है. ये SUV अपने फीचर्स, लुक्स और भरोसेमंद इंजन से इंडियन फैमिली की पहली पसंद बनती जा रही है.
टॉप 5 में मारुति की तीन कारें
हुंडई क्रेटा के बाद बिक्री की लिस्ट में दूसरे स्थान पर रही मारुति सुजुकी डिजायर, जिसकी कुल 16,996 यूनिट्स बिकीं. तीसरे स्थान पर मारुति ब्रेजा रही, जिसकी बिक्री 16,971 यूनिट रही. चौथे नंबर पर मारुति अर्टिगा थी, जिसने 15,780 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की. इसके बाद पांचवें नंबर पर महिंद्रा स्कॉर्पियो थी, जिसकी 15,534 यूनिट्स बिकीं. यह SUV रफ-टफ लुक और दमदार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है.
नेक्सन से बलेनो तक टॉप टेन में शामिल
छठे नंबर पर टाटा नेक्सन रही, जिसकी 15,457 यूनिट्स बिकीं. यह कार अपनी सेफ्टी रेटिंग और दमदार बिल्ड क्वालिटी के लिए फेमस है. सातवें स्थान पर (14,592 यूनिट्स) सेलींग के साथ मारुति स्विफ्ट रही, जो कॉम्पैक्ट और फ्यूल एफिशिएंट कार चाहने वालों के बीच लोकप्रिय है. आठवें स्थान पर (14,345 यूनिट्स) सेलींग के साथ मारुति फ्रोंक्स रही, कंपनी की नई कॉम्पैक्ट SUV, जिसने काफी कम समय में अपनी जगह बनाई.
नौवें स्थान पर (13,413 यूनिट्स) बिक्री के साथ मारुति वैगनआर रही, जो अपनी किफायती कीमत और माइलेज के कारण भारत के मध्यम वर्ग की पसंदीदा कार बनी हुई है. वहीं, दसवें नंबर पर (13,180 यूनिट्स) सेलींग के साथ मारुति बलेनो रही, जो प्रीमियम लुक्स और एडवांस फीचर्स के लिए जानी जाती है. अप्रैल 2025 की कार बिक्री रिपोर्ट से साफ है कि हुंडई क्रेटा का दबदबा बना हुआ है, जबकि मारुति सुजुकी की गाड़ियों का जलवा भी कायम है.
ये भी पढ़ें:-
शानदार माइलेज और 6 एयरबैग के साथ आती हैं ये भारत की सबसे सस्ती CNG कारें, जानें फीचर्स और कीमत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI