Railway Medical Help: पिछले कुछ सालों में भारत ने कई ऐसी ट्रेन बनाई हैं, जिनसे सफर और भी ज्यादा आसान और आरामदायक हो चुका है. तेजस और वंदे भारत जैसी ट्रेनों में वो तमाम सुविधाएं दी जा रही हैं, जिनकी यात्रियों को जरूरत होती है. यही वजह है कि रोजाना लाखों लोग ट्रेन का सफर करते हैं. हालांकि कई बार ट्रेन में कुछ ऐसी चीजें हो जाती हैं, जिनसे यात्री परेशान होते हैं. अक्सर देखा गया है कि चलती ट्रेन में अचानक किसी की तबीयत बिगड़ जाती है, ऐसे में कई बार लोग पैनिक भी हो जाते हैं. आज हम आपको बता रहे हैं कि चलती ट्रेन में तबीयत खराब होने पर क्या करें. 


ऐसे मिलेगा इलाज
अगर आपकी या फिर आपके किसी साथी की चलती ट्रेन में तबीयत बिगड़ जाती है तो घबराने की या पैनिक करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. आप इसके लिए आसपास बैठे लोगों से मदद मांग सकते हैं और टीटीई को इसकी सूचना देने के लिए कह सकते हैं. टीटीई को सूचना मिलते ही डॉक्टर आपके पास पहुंच जाएगा. भारतीय रेलवे की तरफ से ट्रेन में डॉक्टर की सुविधा भी दी जाती है. आप मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 139 पर भी कॉल कर सकते हैं. 


स्टेशन पर भी मिलती है सुविधा
ट्रेनों में मेडिकल बॉक्स की भी सुविधा होती है, जिसमें तमाम तरह की जरूरी दवाएं और मेडिकल से जुड़ी चीजें होती हैं. कोई भी यात्री जरूरत पड़ने पर इस बॉक्स से अपने लिए दवाएं ले सकता है. अगर किसी की तबीयत ज्यादा बिगड़ रही है तो अगले स्टेशन पर पहले से ही सूचना दे दी जाती है, जिसके बाद ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचने से पहले ही वहां पर स्ट्रेचर और बाकी चीजों की व्यवस्था कर दी जाती है. इसके बाद बीमार यात्री को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जाता है. अब अगर कभी भी आपके साथ ऐसा होता है तो आप तुरंत इसकी जानकारी टीटीई को दें, जिससे समय पर आपको मदद मिल सके.


ये भी पढ़ें - Delhi Ladli Yojana: दिल्ली में बेटी होने पर खाते में 35 हजार रुपये जमा कराती है सरकार, योजना में ऐसे करें आवेदन