Train Cancelled List: ट्रेन को भारत की लाइफ लाइन कहा जाता है. देश में 2.5 करोड़ से भी ज्यादा की संख्या में यात्री ट्रेन के जरिए सफर करते हैं. इन यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से 13000 से भी ज्यादा ट्रेनें चलाता है. अक्सर जब लोगों को दूरी का सफर तय करना होता है. तो ज्यादातर लोग ट्रेन के जरिए जाना पसंद करते हैं.

Continues below advertisement

ट्रेन के सफर में लोगों को काफी सुविधाएं और सहूलियतें मिलती हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से ट्रेन से जाने वाले मुसाफिरों को परेशानी का सामना पड़ रहा है. रेलवे की ओर से कई ट्रेनें कैंसिल की गई है. मई के महीनें में भी रेलवे ने कई ट्रेनें कैंसिल की गई हैं. सफर पर जाने से पहले चेक कर लें इन ट्रेनों की लिस्ट.  

इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल

अगर आप अगले कुछ दिनों में ट्रेन से कहीं जाने वाले हैं. तो यह खबर आपके लिए है. आपको बता दें हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मंडल से होकर जाने वाली कई ट्रेनें कैंसिल कर दी गई है. रांची मंडल पर ओवर ब्रिज का काम हो रहा  और जिस वजह से रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल की हैं. तो कई के रूट में बदलें हैं. आपको बता दें 30 मई तक इन ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ है. पढ़ लें पूरी खबर. 

Continues below advertisement

यह भी पढ़ें: बिना कारण ट्रेन की चेन खींचने पर कितनी होती है सजा, जान लें रेलवे के नियम

इन ट्रेनों को किया है कैंसिल

  • ट्रेन नंबर 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस को 19 मई, 24 मई, 25 मई, 26 मई, 27 मई, 28 मई, और 29 मई के लिए कैंसिल किया गया है.
  • ट्रेन नंबर 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस को 15 मई, 20 मई, 25 मई, 26 मई, 27 मई, 28 मई, 29 मई और 30 मई के लिए कैंसिल किया गया है.
  • ट्रेन नंबर 18109 और ट्रेन नंबर 18110 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस को 11 मई से  लेकर 26 मई तक के लिए कैंसिल किया गया है.

यह भी पढ़ें: 1 टन का एसी 8 घंटे में कितने यूनिट बिजली की करेगा खपत? जाने लें पूरा हिसाब

इनके ट्रेनों के बदले गए रूट

  • ट्रेन नंबर 18478, योग नगरी ऋषिकेश से पुरी की ओर जाने वाली कलिंग उत्कल एक्सप्रेस 11 मई, 13 मई और 16 मई को ईब, झारसुगुड़ा, संबलपुर सिटी और कटक से होकर जाएगी.
  • ट्रेन नंबर 18477 पुरी से योग नगरी ऋषिकेश से होते हुए 16 मई को कटक, संबलपुर सिटी, झारसुगुड़ा और ईब से होकर जाएगी.

यह भी पढ़ें: आधार में लिंक नहीं होगा मोबाइल नंबर, तो आएगी नहीं ओटीपी, जानें कैसे नंबर कर सकते हैं लिंक