Trains Cancelled News: ट्रेन से जाने वाले मुसाफिरों को पिछले कुछ अरसे से कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा है. रेलवे की ओर से जहां यात्रियों की सहूलियत का उनकी सुविधओं का पूरा ख्याल रखा जाता है. वहीं कई बार रेलवे के फैसलों के चलते ही उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ जाता है. देश में रेलवे की ओर से अलग-अलग रूट्स पर नई रेल लाइन जोड़ने का काम किया जाता रहता है.
जिस वजह से रेलवे को उस खास रूट की ट्रेनें डायवर्ट तो कुछ ट्रेनें कैंसिल करनी पड़ती है. जून का महीना शुरू हो चुका है. भारतीय रेलवे की ओर से इस बार भी जून में कई ट्रेनें कैंसिल की गई हैं. सफर पर जाने से पहले बेहतर होगा आप इन ट्रेनों की जानकारी चेक कर लें.
जून में कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें
रेलवे को देश की लाइफ लाइन कहा जाता है. और वाकई रेलेव लोगों के लिए 24 घंटे सेवा में होती है. अगर जरा भी देर के लिए रेलवे का संचालन प्रभावित हो जाए तो हजारों यात्रियों को मुश्किल उठानी पड़ जाती है. लेकिन जहां रेलवे लोगों को सेवाएं प्रदान करता रहता है. तो वहीं रेलवे अपने नेटवर्क को सुचारू रूप से चलाने के लिए विकास कार्यों को भी पूरा करता रहता है.
ताकि ट्रेनों के संचालन में रुकावट देखने को न मिले. लेकिन रेलवे के इस कम के चलते कई बार कई रूट की ट्रेनें प्रभावित होती हैं. जिस वजह से यात्रियों को परेशानी होती है.मिली जानकारी के अनुसार जून में रेलवे ने कुछ ट्रेनों को कैंसिल किया है. इसलिए सफर पर जाने से पहले इनकी जानकारी जरूर प्राप्त कर लें. बता दें इन ट्रेनों ट्रेन नंबर 18602 हटिया-टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस भी शामिल है.
यह भी पढ़ें: सरकार की तरफ से चलाई जा रही है वन स्टूडेंट वन लैपटॉप योजना? पोस्ट हो रहा वायरल
- ट्रेन नंबर 11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस 7 जून के लिए कैंसिल.
- ट्रेन नंबर11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस 8 जून के लिए कैंसिल.
- ट्रेन नंबर 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 7 जून के लिए कैंसिल.
- ट्रेन नंबर 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 9 जून के लिए कैंसिल.
- ट्रेन नंबर 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस 7 जून के लिए कैंसिल.
यह भी पढ़ें: कुछ ही सेकेंड में गायब क्यों हो जाते हैं तत्काल टिकट? जान लीजिए इसका पूरा गणित
- ट्रेन नंबर 22868 दुर्ग-निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस 7 जून के लिए कैंसिल.
- ट्रेन नंबर 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस 7 जून के लिए कैंसिल.
- ट्रेन नंबर 51755 चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर 7 जून के लिए कैंसिल.
- ट्रेन नंबर 51756 अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर 7 जून के लिए कैंसिल.
- ट्रेन नंबर 61601 कटनी-चिरमिरी मेमू 7 जून के लिए कैंसिल.
- ट्रेन नंबर 61602 चिरमिरी-कटनी मेमू 8 जून के लिए कैंसिल.
- ट्रेन नंबर 18602 हटिया-टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस 30 जून तक के लिए कैंसिल
- ट्रेन नंबर 18601 टाटानगर हटिया एक्सप्रेस 30 जून तक के लिए कैंसिल
यह भी पढ़ें: बाकी वंदे भारत ट्रेनों से कितनी अलग है कश्मीर तक जाने वाली ट्रेन? ये है तमाम सुविधाएं