Train Cancelled List: भारतीय रेलवे दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेल व्यवस्था है. भारत में रोजाना रेलवे के जरिए 2.5 करोड़ से भी ज्यादा यात्री सफर करते हैं. इन के लिए रेलवे की ओर से हजारों की संख्या में चलाई जाती हैं. किसी को दूरी का सफर तय करना होता है तो ज्यादातर लोगों की पहली पसंद ट्रेन ही होती है.
ट्रेन का सफर काफी सुविधायुक्त भरा होता है. इसलिए ज्यादा लोग ट्रेन से जाना पसंद करते हैं. लेकिन अगर आप अगले कुछ दिनों में ट्रेन से जा रहे हैं. तो फिर सावधान हो जाएं. क्योंकि रेलवे ने कैंसिल कर दी हैं बहुत सारी ट्रेनें. देख लें इनकी लिस्ट.
अगले कुछ दिनों के लिए कैंसिल यह ट्रेनें
भारतीय रेलवे अक्सर अलग-अलग वजहों से कई ट्रेनें कैंसिल करता है. हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे ने गोरखपुर जंक्शन से लेकर गोरखपुर कैंट डिवीजन तक इंटरलॉकिंग के काम के लिए कई ट्रेनें कैंसिल की है. आपको बता दें उत्तर पूर्व रेलवे ने भोपाल मंडल से जाने वाली 20 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल किया है. देख लें इन कैंसिल ट्रेनों की पूरी लिस्ट.
- ट्रेन नंबर 11037 पुणे–गोरखपुर एक्सप्रेस 18 अप्रैल और 02 मई 2025 को कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 11038 गोरखपुर–पुणे एक्सप्रेस 19 अप्रैल और 03 मई 2025 को कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 12511 गोरखपुर–कोचुवेली एक्सप्रेस 27 अप्रैल, 01, 02 और 04 मई 2025 को कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 12512 कोचुवेली–गोरखपुर एक्सप्रेस 30 अप्रैल, 04, 06 और 07 मई 2025 को कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 12589 गोरखपुर–सिकंदराबाद एक्सप्रेस 30 अप्रैल 2025 को कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 12590 सिकंदराबाद–गोरखपुर एक्सप्रेस 01 मई 2025 को कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 12591 गोरखपुर–यशवंतपुर एक्सप्रेस 26 अप्रैल 2025 को कैंसिल रहेगी.
यह भी पढ़ें: सीनियर सिटिजंस के लिए सरकार ने शुरू की खास सेविंग स्कीम, जानें इसमें कितना मिलता है ब्याज?
- ट्रेन नंबर 12592 सिकंदराबाद–गोरखपुर एक्सप्रेस 28 अप्रैल 2025 को कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 12597 गोरखपुर–छत्रपति शिवाजी महाराज ट. एक्सप्रेस 22 और 29 अप्रैल 2025 को कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 12598 छत्रपति शिवाजी महाराज ट.–गोरखपुर एक्सप्रेस 23 और 30 अप्रैल 2025 को कैंसिल रहेगी
- ट्रेन नंबर 15017 लोकमान्य तिलक ट.–गोरखपुर एक्सप्रेस 27 अप्रैल से 03 मई 2025 तक कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 15018 गोरखपुर–लोकमान्य तिलक ट. एक्सप्रेस 27 अप्रैल से 03 मई 2025 तक कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 15023 गोरखपुर–यशवंतपुर एक्सप्रेस 22 एवं 29 अप्रैल 2025 को कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 15024 यशवंतपुर–गोरखपुर एक्सप्रेस 24 अप्रैल और 01 मई 2025 को कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 15029 गोरखपुर–पुणे एक्सप्रेस 24 अप्रैल और 01 मई 2025 को कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 15030 पुणे–गोरखपुर एक्सप्रेस 26 अप्रैल और 03 मई 2025 को कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 15045 गोरखपुर–ओखा एक्सप्रेस 24 अप्रैल और 01 मई 2025 को कैंसिल रहेगी.
यह भी पढ़ें: गोल्ड के रोज बढ़ रहे दाम, जानें इसमें कैसे कर सकते हैं निवेश?
- ट्रेन नंबर 15046 ओखा–गोरखपुर एक्सप्रेस 27 अप्रैल एवं 04 मई 2025 को कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 15065 गोरखपुर–पनवेल एक्सप्रेस 20, 21, 22, 24, 25, 27, 28, 29 अप्रैल और 01, 02, 04 मई 2025 को कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 15066 पनवेल–गोरखपुर एक्सप्रेस 20, 21, 22, 23, 25, 26, 28, 29, 30 अप्रैल और 02, 03, 05 मई 2025 को कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर15067 गोरखपुर–बांद्रा एक्सप्रेस 16, 23 और 30 अप्रैल 2025 को कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 15068 बांद्रा ट.–गोरखपुर एक्सप्रेस 18, 25 अप्रैल और 02 मई 2025 को कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 20103 गोरखपुर–लोकमान्य तिलक ट. एक्सप्रेस 19 अप्रैल से 02 मई 2025 तक कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 20104 लोकमान्य तिलक ट.–गोरखपुर एक्सप्रेस 20 अप्रैल से 03 मई 2025 तक कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 22533 गोरखपुर–यशवंतपुर एक्सप्रेस 28 अप्रैल 2025 को कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 22534 यशवंतपुर–गोरखपुर एक्सप्रेस 30 अप्रैल 2025 को कैंसिल रहेगी.
यह भी पढ़ें: यूपी की इस योजना में बिना ब्याज के मिलता है 5 लाख तक का लोन, 6 महीने तक नहीं देनी होती EMI