गोल्ड के रोज बढ़ रहे दाम, जानें इसमें कैसे कर सकते हैं निवेश?
भारत में सोने का महत्व बाकी देशों के मुकाबले काफी ज्यादा है. भारत में सोने के जितने आभूषण बनाए जाते हैं. उतने दुनिया के किसी देश में नहीं बनाए जाते हैं. भारत में हर घर में कोई न कोई ज्वैलरी होती ही है.
लेकिन पिछले कुछ समय से देखा जाए तो सोने की कीमतों में काफी उछाल आया है. भारत में सोने की कीमते अचानक से लगातार बढ़ती जा रही हैं. यानी निवेश की नजर से देखों तो भी सोना एक बेहतर ऑप्शन है.
अगर आप भी करना चाहते हैं सोने में निवेश तो बड़ी आसानी के साथ कई तरीकों से इसमें निवेश कर सकते हैं. आप चाहें तो सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड यहां आपको फिजिकली सोना नहीं मिलता है. लेकिन मार्केट रेट के हिसाब से आप सोना खरीद सकते हैं.
इसके अलावा आप डिजिटल गोल्ड भी खरीद सकते हैं. ऑनलाइन पेमेंट ऐप्स पर आपको डिजिटल गोल्ड खरीदने का ऑप्शन मिल जाता है. पेटीएम, फोनपे, गूगल पे जैसे ऐप्स से आप डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं.
इसके अलावा आप चाहें तो गोल्ड म्यूचुअल फंड्स इसमें आप मंथली सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) भी कर सकते हैं. इसके लिए आप HDFC Gold Fund, SBI Gold Fund जैसे फंड्स में निवेश कर सकते हैं.
तो गोल्ड में जो भारत में सबसे ज्यादा निवेश किया जाता है. गोल्ड ज्वैलरी के तौर पर. लोग अपने इस्तेमाल के लिए ज्वैलरी लेते हैं. यह भी निवेश का एक बेहतर तरीका है. आप गोल्ड बिस्किट भी खरीद सकते हैं.