Railway Cancelled Trains List: भारतीय रेलवे के जरिए देश में रोजाना अलग-अलग राज्यों के करोड़ों लोग ट्रेन के जरिए सफर करते हैं. जिनके के लिए रेलवे की ओर से हजारों की संख्या में ट्रेनें चलाता है. रेलवे अपने नेटवर्क को लगाता बढ़ाता जा रहा है. जिसके लिए रेलवे अलग-अलग रेल डिवीजनों पर नई-नई रेल लाइन जोड़नी पड़ती है. पिछले कुछ समय से रेलवे की ओर से इसमें काफी तेजी दिखाई जा रही है. लेकिन रेलवे के इस काम से यात्रियों को एक जगह जहां फायदा होता है. तो वहीं दूसरी परेशानियां भी खड़ी हो जाती हैं. क्योंकि इस काम के लिए कई ट्रेनें कैंसिल करनी पड़ती है. जून के महीने में रेलवे की ओर से कई ट्रेनें कैंसिल की गई हैं.

इस रूट की ट्रेेनें कैंसिल

अगर आप अगले कुछ दिन में ट्रेन से सफर करने वाले हैं. तो फिर यह खबर आपके लिए हैं. आपको बता दें रेलवे की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक  जबलपुर डिविजन के न्यू कटनी जंक्शन पर बड़े डेवपेलमेंट काम किए जा रहे हैं. जिस वजह से रेलवे को कई ट्रेनें कैंसिल करनी पड़ती है. रेलवे की ओर से रेल पटरियों को जोड़ने के लिए और  मेंटेनेंस के काम के लिए कई ट्रेनों के रूट भी बदले गए हैं. इसलिए सफर से पहले चेक कर लें इन ट्रेनों की जानकारी. आप ऑनलाइन भी जानकारी हासिल कर सकते हैं. 

 

यह भी पढ़ें: ई-आधार ऑथेंटिकेट करने में कितना लगेगा वक्त, इससे आसानी से कैसे बुक होगा ट्रेन टिकट?

  • ट्रेन नंबर 11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस 7 जून के लिए कैंसिल.
  • ट्रेन नंबर11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस 8 जून के लिए कैंसिल.
  • ट्रेन नंबर 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 7 जून के लिए कैंसिल.
  • ट्रेन नंबर 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 9 जून के लिए कैंसिल.
  • ट्रेन नंबर 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस 4, 6 जून के लिए कैंसिल.
  • ट्रेन नंबर 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस 5, 7 जून के लिए कैंसिल.
  • ट्रेन नंबर 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस 5 जून के लिए कैंसिल.
  • ट्रेन नंबर 12536 रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस 6 जून के लिए कैंसिल.

यह भी पढ़ें: इस एक गलती से खराब हो सकती है इनवर्टर की बैटरी, जानें कैसे रखना होता है ख्याल

  • ट्रेन नंबर 22867 निजामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस 6 जून के लिए कैंसिल.
  • ट्रेन नंबर 22868 दुर्ग-निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस 7 जून के लिए कैंसिल.
  • ट्रेन नंबर 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस 5 जून के लिए कैंसिल.
  • ट्रेन नंबर 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस 7 जून के लिए कैंसिल.
  • ट्रेन नंबर 51755 चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर 5, 7 जून के लिए कैंसिल.
  • ट्रेन नंबर 51756 अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर 5, 7 जून के लिए कैंसिल.
  • ट्रेन नंबर 61601 कटनी-चिरमिरी मेमू 7 जून के लिए कैंसिल.
  • ट्रेन नंबर 61602 चिरमिरी-कटनी मेमू 8 जून के लिए कैंसिल.

यह भी पढ़ें: जनगणना के नाम पर आपके साथ भी हो सकती है ठगी, जानें कैसे रहें सतर्क