इस एक गलती से खराब हो सकती है इनवर्टर की बैटरी, जानें कैसे रखना होता है ख्याल
जिस तरह आप बाकी की चीजों का ध्यान रखते हैं. उसी तरह ही आपको इनवर्टर का भी ध्यान रखना होता है. और खास तौर पर इनवर्टर की बैटरी का क्योंकि बैटरी इन्वर्टर का एक बियर मैन पार्ट होती है. वह खराब हो जाती तो इनवर्टर काम करना बंद कर देता है.
इसलिए इनवर्टर की बैटरी खराब होने से बचने के लिए आपको कुछ गलतियां बिल्कुल भी नहीं करनी है. क्योंकि अगर बैटरी को ठीक से मेंटेन ना किया जाए और लापरवाही कर दी जाए तो आपकी बैटरी पूरी खराब हो सकती है.
दरअसल लोग बैटरी को चार्ज पर लगाकर छोड़ देते हैं. जिससे बैटरी नुकसान पहुंच जाता है . क्योंकि ओवर चार्ज होने से बैटरी के अंदर केमिकल्स पर नकारात्मक असर होता है. जिससे बैटरी की लाइफ काम हो जाती है. बहुत से लोग इस बात का ध्यान नहीं रखते हैं.
आपको बता दें बैटरी में डिस्टिल्ड वॉटर की लिमिट बनाए रखना बेहद जरूरी होता है. क्योंकि अगर डिस्टिल्ड वॉटर कम हो जाता है तो बैटरी की प्लेट्स सूखने लग जाती हैं और डैमेज हो जाती हैं. इसलिए महीने में एक बार वाटर लेवल जरूर चेक करें.
आपको बता दें जब आप इनवर्टर की बैटरी को चार्ज करते हैं. तो उसे कभी भी लोकल या सस्ते चार्जर से चार्ज नहीं करें. हमेशा इनवर्टर वाले चार्जर का ही इस्तेमाल करें. ऊपर बताई गई चीजों का अगर आप ध्यान रखते हैं. तो आपकी बैटरी लंबे समय तक चलेगी
आपको बता दें जब आप इनवर्टर की बैटरी को चार्ज करते हैं. तो उसे कभी भी लोकल या सस्ते चार्जर से चार्ज नहीं करें. हमेशा इनवर्टर वाले चार्जर का ही इस्तेमाल करें. ऊपर बताई गई चीजों का अगर आप ध्यान रखते हैं. तो आपकी बैटरी लंबे समय तक चलेगी