आजकल सोशल मीडिया और इंटरनेट की दुनिया में किसी का भी प्राइवेट फोटो या वीडियो बिना इजाजत वायरल हो जाना कोई नई बात नहीं रही. कई बार ऐसा मजाक, बदले या साइबर अपराध के इरादे से किया जाता है. लेकिन अगर आपके साथ ऐसा कुछ हो जाए, तो घबराने की जरूरत नहीं है. भारत में साइबर कानून और अंतरराष्ट्रीय डिजिटल नियमों के तहत आप ऐसे कंटेंट को हटवाने और अपनी निजता की रक्षा करने के पूरे हकदार हैं.

सबसे पहले करें ये काम

सबसे पहले, आपको उस फोटो या वीडियो के सारे स्क्रीनशॉट और लिंक (URL) सुरक्षित रखने चाहिए. ये बाद में रिपोर्ट करने या लीगल प्रोसेस में सबूत के तौर पर काम आते हैं. इसके बाद, जिस वेबसाइट या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपकी इमेज मौजूद है, वहां सीधे रिपोर्ट करने का विकल्प होता है. Facebook, Instagram, Twitter, Reddit और YouTube जैसे प्लेटफॉर्म "निजी सामग्री" (private content) की रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हैं और अगर फोटो बिना सहमति के पोस्ट किया गया है, तो उसे हटाना उनकी जिम्मेदारी होती है.

गूगल से ले सकते हैं मदद

इसके अलावा, आप Google से भी उस लिंक को डिलीस्ट यानी सर्च रिजल्ट से हटवाने का अनुरोध कर सकते हैं. इसके लिए Google का Remove Outdated Content Tool या "Personal Content Removal Request" फॉर्म भरना होता है. अगर आपकी तस्वीर आपकी अनुमति के बिना इस्तेमाल हुई है, तो आप कॉपीराइट के तहत DMCA (Digital Millennium Copyright Act) के तहत भी नोटिस भेज सकते हैं. क्योंकि तस्वीर लेने वाला उसका कानूनी मालिक होता है.

यह टूल आएंगे काम

इसके साथ ही, कुछ खास प्लेटफॉर्म जैसे StopNCII.org और TakeItDown.org आपको अपने फोटो इंटरनेट से हटवाने में मदद करते हैं. ये बिना फीस के काम करते हैं और आपकी पहचान भी पूरी तरह गोपनीय रखते हैं. आप चाहें तो रिवर्स इमेज सर्च टूल जैसे Google Images या PimEyes की मदद से यह भी जांच सकते हैं कि आपकी फोटो और कहां-कहां पोस्ट की गई है.

गंभीर मामलों में ऐसे होगी कार्रवाई

अगर मामला गंभीर हो, जैसे जानबूझकर बदनाम करने, धमकी देने या अश्लील फोटो फैलाने का है. तो नजदीकी साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराना चाहिए. भारत में IT एक्ट 2000 की धारा 66E, 67 और BNS की अलग-अलग धाराओं के तहत दोषियों को सजा हो सकती है. कुल मिलाकर, आज की डिजिटल दुनिया में अपनी प्राइवेसी को लेकर सतर्क रहना जरूरी है. लेकिन अगर गलती से या किसी की नीयत से आपका प्राइवेट कंटेंट वायरल हो गया है, तो आपके पास उसे हटवाने और अपने अधिकारों की रक्षा करने के तमाम तरीके मौजूद हैं.

यह भी पढ़ें: रिटायरमेंट के बाद इस योजना में करें इन्वेस्ट, हर महीने ब्याज से कमाएंगे 20500 रुपये