Delhi Mahila Samridhi Yojana: दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने 100 दिन पूरे हो चुके हैं. चुनाव से पहले भाजपा की ओर से राज्य की महिलाओं को महिला समृद्धि योजना के तहत हर महीने 2500 रुपये दिए जाने का वादा किया गया था. हालांकि, अभी तक इस योजना का लाभ महिलाओं को मिलना शुरू नहीं हुआ है. इस बीच खबरें हैं कि दिल्ली सरकार जल्द ही महिलाओं से जुड़ी यह महत्वाकांक्षी योजना शुरू कर सकती है. इसके लिए 5100 करोड़ रुपये के बजट का भी ऐलान किया गया है. 

इससे पहले दिल्ली सरकार ने महिला समृद्धि योजना के लिए नियम व शर्तें निर्धारित कर दी थीं. महिलाओं को इस योजना का लाभ पाने के लिए हर हाल में इन शर्तों को पूरा करना जरूरी है. हाल ही में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा था कि जल्द ही योजना के तहत रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए जाएंगे. माना जा रहा है कि रक्षा बंधन के मौके पर इस योजना का लॉन्च किया जा सकता है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि ऐसी कौन सी चीज है, जिसके होने पर महिला समृद्धि योजना का लाभ नहीं मिलेगा. 

घर में इस चीज के होने पर भूल जाइए पैसे

दिल्ली सरकार की ओर से महिला समृद्धि योजना का लाभ डीबीटी यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए सीधे महिलाओं के खाते में भेजा जाएगा. हालांकि, इस योजना का लाभ सभी को न मिलकर केवल जरूरतमंद महिलाओं को ही मिलेगा. मिली जानकारी के अनुसार, योजना की शर्तें पूरी करने के अलावा अगर किसी परिवार के पास कार है तो भी वे योजना के दायरे में नहीं जाएंगे और ऐसी परिवार की महिलाओं को योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा, फिर चाहे वह अन्य शर्तों को पूरा ही क्यों न करती हों. 

ये शर्तें पूरी करनी जरूरी

महिला समृद्धि योजना का लाभ उठाने वाली महिलाओं को कुछ शर्तें पूरा करना अनिवार्य है. सबसे जरूरी शर्त है कि अगर किसी परिवार की सालाना आय 3 लाख रुपये से अधिक है, तो उस परिवार की महिलाओं को पात्र नहीं माना जाएगा. सूत्रों के अनुसार, इस लिमिट को घटाकर 2.5 लाख भी किया जा सकता है. इसके अलावा महिला सरकारी नौकरी न करती हो, परिवार में कोई आयकर दाता न हो. वहीं, पात्र महिलाओं को दिल्ली का मूल निवासी होना जरूरी हो, उनके पास दिल्ली का राशन कार्ड भी होना चाहिए. 

यह भी पढ़ें: बाढ़ और बारिश से तबाह हो गया है घर तो कैसे मिलेगा मुआवजा? ये हैं नियम