भारतीय रेलवे ने रिजर्वेशन चार्ट तैयार करने के नियमों में बड़ा बदलाव किया है. पहले यह चार्ट ट्रेन के प्रस्थान से 4 घंटे पहले तैयार होता था, लेकिन अब यह समय बढ़ाकर 8 घंटे कर दिया गया है. मतलब अगर आपकी ट्रेन सुबह 5 बजे है, तो उसका चार्ट अब रात 9 बजे ही तैयार हो जाएगा. यह नया नियम 10 जुलाई 2025 से देशभर में लागू किया जा चुका है. रेलवे के अनुसार, यह बदलाव यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है, ताकि लोग समय रहते अपनी यात्रा की योजना बना सकें और वेटिंग टिकट की स्थिति भी जल्द जान सकें.
अब 8 घंटे पहले पता लग जाएगी टिकट की स्थिति
नए नियम के तहत अब दोपहर 2 बजे तक चलने वाली ट्रेनों के लिए चार्ट पहले ही रात 9 बजे तैयार किया जाएगा. इसके बाद दोपहर 2 बजे से लेकर रात 12 बजे तक की ट्रेनों के लिए चार्ट उनके प्रस्थान से ठीक 8 घंटे पहले बनाया जाएगा. इस बदलाव से खास तौर पर उन यात्रियों को फायदा होगा जो वेटिंग टिकट लेकर सफर की तैयारी करते हैं या फिर किसी दूर-दराज इलाके से स्टेशन पर आते हैं. पहले चार्ट देर से बनने के कारण यात्रियों को आखिरी समय तक टिकट कन्फर्म होने का इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब उन्हें कई घंटे पहले ही स्थिति का पता चल जाएगा.
PRS को किया जाएगा बेहतर
हालांकि, दूसरा चार्ट अब भी ट्रेन चलने से 30 मिनट पहले ही बनेगा. इसमें वही यात्रियों के नाम शामिल होंगे जिनकी बुकिंग आखिरी समय में कन्फर्म हुई हो या फिर जिनके टिकट कैंसिल होने के बाद नए रिजर्वेशन किए गए हों. रेलवे ने यह भी बताया है कि PRS सिस्टम यानी यात्री आरक्षण प्रणाली को भी और बेहतर बनाया जा रहा है, जिससे एक मिनट में लगभग 1.5 लाख टिकटों की बुकिंग संभाली जा सकेगी. यह मौजूदा क्षमता से करीब पांच गुना ज्यादा होगी.
कुल मिलाकर, रेलवे का यह कदम यात्रियों के लिए राहत भरा है. अब किसी भी ट्रेन का चार्ट पहले तैयार हो जाने से कन्फर्मेशन, सीट प्लानिंग और यात्रा की तैयारी में काफी आसानी होगी. विशेष तौर पर सुबह-सुबह की ट्रेनों के लिए यह बदलाव बहुत मददगार साबित होगा.
यह भी पढ़ें: रिटायरमेंट के बाद इस योजना में करें इन्वेस्ट, हर महीने ब्याज से कमाएंगे 20500 रुपये