उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पिछले कुछ सालों में ठंड का यह रूप सबसे भयंकर है. उत्तर भारत के दिल्ली समेत कई राज्यों में कोल्ड वेव और फाॅग की रेड वार्निंग जारी कर दी गई है. इसके चलते आम आदमी पर खासा असर पड़ रहा है. सबसे ज्यादा असर पड़ रहा है ट्रेनों की आवाजाही पर कोहरे के चलते बहुत सारी ट्रेनें लेट चल रही हैं. वहीं कई ट्रेनें इस दौरान रद्द भी कर दी गईं हैं. अगर कोहरे के चलते आपकी ट्रेन रद्द हो जाए तो कैसे मिलेगा रिफंड. आइए जानते हैं इस खबर में.


टीडीआर के जरिए मिलेगा रीफंड


अगर आपकी ट्रेन कोहरे के चलते कैंसिल हो गई है तो उसका रिफंड पाने के लिए आपको अलग से कुछ करने की आवश्यकता नहीं है.भारतीय रेलवे द्वारा तय किए गए नियमों के अनुसार ट्रेन कैंसिल हो गई है इसका मतलब आपको रिफंड मिलना तय है. लेकिन आपको इसके लिए टीडीआर फाइल करना पड़ेगा. इसके बाद ही आपके अकाउंट में रिफंड के पैसे आएंगे. 


टीडीआर कैसे फाइल करें?ह


भारतीय रेलवे ने बुक की गई टिकट के लिए रिफंड क्लेम प्रोसेस काफी आसान बना दिया है. इसके लिए आपको टीडीआर फाइल करना होता है. टीडीआर यानी टिकट डिपॉजिट रिसिप्ट जिसके जरिए ही रिफंड क्लेम किया जाता है. इसके लिए आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर अपने क्रैडेंशियल्स के साथ अपनी आईडी को लॉगिन करना होगा.


इसके बाद आपको माय अकाउंट सेक्शन में जाना होगा. फिर आपको माय ट्रांजैक्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको टीडीआर फाइल करने का ऑप्शन दिख जाएगा. संबंधित ट्रेन और टिकट की जानकारी  सबमिट करके आपकी रिफंड क्लेम प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. हफ्ते भर के आपको रिफंड जारी कर दिया जाएगा. 


यह भी पढ़ें: अगर आप किसी की लोन में गवाह बन गए और वो लोन ना चुकाए तो क्या होगा? आप पर क्या होगा असर?