Delhi Women Mahila Samridhi Yojana Benefits: दिल्ली में 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है. रेखा गुप्ता ने दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के तौर पर कमान संभाल ली है. भाजपा सरकार बनने के बाद से ही दिल्ली की महिलाओं को मन में यह सवाल था कि उन्हें कब से 2500 रुपये मिलने शुरू होंगे. बता दें कि चुनाव से पहले जारी किए अपने घोषणा पत्र में भाजपा ने महिलाओं को 2500 रुपये देने की योजना शुरू करने का ऐलान किया था.

इसके लिए दिल्ली सरकार की ओर से महिला समृद्धि योजना शुरू करने का ऐलान कर दिया गया है. आज यानी 8 मार्च को इस योजना को कैबिनेट की मंजूरी दे दी गई है. योजना में सरकार की ओर से कुछ पात्रताएं भी तय की गई हैं. चलिए आपको बताते हैं अगर कोई महिला हाउस वाइफ है और उसके पति की सालाना इनकम 3 लाख है तो क्या इन महिलाओं को भी मिलेगा लाभ या नहीं.

पति की सालाना इनकम 3 लाख पर मिलेगा लाभ?

दिल्ली सरकार की ओर से दिल्ली की महिलाओं के लिए महिला समृद्धि योजना को लेकर बिल पास कर दिया गया है. राज्य की लाखों महिलाओं को इस योजना के तहत लाभान्वित किया जाएगा. इस योजना में लाभ लेने को लेकर कुछ पात्रताएं भी तय की गई है. कई लोगों के मन में सवाल आ रहा है कि अगर किसी महिला के पति की सालाना इनकम 3 लाख तक है और वह महिला हाउस वाइफ है तो क्या ऐेसे में उस महिला को योजना के तहत लाभ मिल पाएगा.

 

यह भी पढ़ें: गर्मी शुरू होते ही दौड़ने लगा है मीटर, जान लीजिए बिजली बिल कम करने के ये टिप्स

तो आपको बता दें इस तरह की महिलाएं योजना में लाभ ले पाएंगी. क्योंकि दिल्ली सरकार की ओर से तय की गई पात्रताओं के हिसाब से महिला के परिवार की सालाना इनकम 3 लाख रुपये तक होनी चाहिए. इससे ज्यादा होने पर महिलाएं लाभ के लिए अपात्र हो जाएंगी. यानी अगर किसी महिला के पति की सालाना इनकम 3 लाख है और महिला की कोई इनकम नहीं हो. तो फिर ऐसी महिलाओं को योजना में लाभ मिलेगा.

यह भी पढ़ें: बुलडोजर चलाकर अवैध तरीके से गिरा दिया है आपका मकान? यहां कर सकते हैं शिकायत

महिला समृद्धि योजना के लिए पात्रता

दिल्ली सरकार की महिला समृद्धि योजना में लाभ लेने के लिए महिलाओं को कुछ पात्रताओं को पूरा करना जरूरी है. इसके लिए महिला को दिल्ली का निवासी होना जरूरी है. उनके पास दिल्ली का वोटर कार्ड होना जरूरी है. महिलाओं की उम्र 21 साल से लेकर 60 साल तक के बीच होनी जरूरी है. इसके अलावा महिलाएं पहले से किसी सरकारी योजना के तहत आर्थिक लाभ न ले रही हों. उनके परिवार को कोई सदस्य सरकारी पद पर न हो. इन्हीं महिलाओं को लाभ मिल पाएगा. 

यह भी पढ़ें: महज 55 रुपये देकर मिलेगी हर महीने तीन हजार की पेंशन, जान लीजिए योजना का नाम