गर्मी शुरू होते ही दौड़ने लगा है मीटर, जान लीजिए बिजली बिल कम करने के ये टिप्स
गर्मी में लोगों की सबसे बड़ी चिंता होती है बिजली का बिल. दरअसल, लोग तपती गर्मी में एसी, फ्रिज, पंखे और कूलर के बिना रह नहीं सकते. इससे तपती गर्मी में थोड़ी ठंडक तो मिलती है, लेकिन बिजली का बिल टेंशन डबल कर देता है. ऐसे में कुछ टिप्स का इस्तेमाल कर आप बिजली का बिल कम कर सकते हैं.
गर्मी के दिनों में हर घर में एसी, पंखा, कूलर तो चलते ही हैं. कई बार लोग बिना स्विच ऑफ किए ही कमरे से चले जाते हैं, जिससे बिजली का बिल बढ़ता है. ऐसे में कमरे से बाहर निकलने से पहले स्विच ऑफ करने की आदत डालें.
अगर आप मोबाइल चार्जर या लैपटॉप का चार्जर बिजली के बोर्ड में लगा छोड़ देते हैं, तो भी आपकी बिजली का बिल बढ़ता है. ऐसे में मोबाइल या लैपटॉप चार्ज करने के बाद स्विच ऑफ करने के अलावा चार्जर को बोर्ड से निकालना न भूलें.
कई लोग अपने घर के टीवी को रिमोट से ही बंद करके चले जाते हैं. ऐसे में टीवी की स्क्रीन तो ऑफ हो जाती है, लेकिन वह हमेशा स्टैंडबाय मोड में रहता है और बिजली खींचता रहता है. टीवी बंद करते समय स्विच ऑफ जरूर करें.
गर्मी में एसी के बिना लोगों का गुजारा नहीं होता. इससे बिजली का बिल भी बढ़ता है. अगर आप एसी का इस्तेमाल समझदारी से करेंगे, तो बिजली बचा सकते हैं. कोशिश करें कि एसी को 24 से 26 डिग्री पर चलाएं.
अगर आप गर्मियों में कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खरीदने वाले हैं तो 5 स्टार रेटिंग वाले सामान को ही खरीदें. इससे 40 फीसदी बिजली की खपत को कम कर सकते हैं.