राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण 15 अगस्त से फास्टैग एनुअल पास शुरू करने जा रहा है जो खासतौर पर उन निजी वाहन मालिकों के लिए है जो अक्सर नेशनल हाईवे पर यात्रा करते हैं. इस पास की कीमत 3000 रुपये है और इसके तहत आपको 200 टोल फ्री यात्राएं या 1 साल की वैधता मिलेगी.
क्या है फास्टैग एनुअल पास
एनुअल पास निजी वाहनों के लिए है जो किसी व्यवसाय से नहीं जुड़े हुए हैं उनके लिए होगा. जिसकी जानकारी VAHAN डेटाबेस से सत्यापित की जाएगी. इसे आपके मौजूदा फास्टैग से जोड़ा जाएगा और यह सिर्फ नेशनल हाईवे और नेशनल एक्सप्रेसवे पर लागू होगा. स्टेट हाईवे म्युनिसिपल रोड या पार्किंग में सामान्य फास्टैग चार्ज ही लगेंगे.
कैसे होगा रिचार्ज
फास्टैग एनुअल पास रिचार्ज करने के लिए सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि आपका फास्टैग एक्टिव हो और वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर से लिंक हो.अब 15 अगस्त के बाद राजमार्ग यात्रा ऐप या NHAI/MoRTH की वेबसाइट पर जाएं.इसके बाद फास्टैग आईडी और वाहन की डिटेल भरें. अब 3000 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करें. भुगतान करने के 2 घंटे के भीतर आपका पास एक्टिव हो जाएगा और आपको एसएमएस के जरिए कंफर्मेशन मिल जाएगी.
क्या लगेगी एक्स्ट्रा फीस
इस एनुअल पास के लिए सिर्फ 3000 रुपये का भुगतान करना होगा. 1 साल की अवधि में या 200 ट्रिप पूरी होने तक कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा. अवधि या ट्रिप खत्म होने के बाद पास अपने आप सामान्य फास्टैग मोड में बदल जाएगा और फिर से लाभ पाने के लिए आपको 3000 रुपये देकर नया पास लेना होगा.
क्या होंगे एनुअल पास के फायदे
इस एनुअल पास के फायदे यह बताए जा रहे हैं कि इसे लेने के बाद आपको बार-बार ऑनलाइन रिचार्ज की झंझट खत्म हो जाएगी. साथ ही टोल पर इंतजार कम करना होगा और पेमेंट को लेकर कोई विवाद भी नहीं होगा. वहीं एक साल तक तय सीमा के भीतर टोल फ्री सफर भी आप कर पाएंगे. एनएचआई का मानना है कि यह योजना खास कर 60 किलोमीटर के दायरे में रोज या बार-बार हाईवे पर यात्रा करने वालों के लिए समय और पैसे दोनों की बचत करेगी.
ये भी पढ़ें- ब्रिटिश ब्रांड का सिगरेट और सिगार के कश, जानें क्या-क्या थे जिन्ना के नवाबी शौक?