How To Reach Kumbh: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इन दिनों महाकुंभ की धूम है. दूर दूर से लाखों श्रद्धालु रोज कुंभ में स्नान के लिए पहुंच रहे हैं. गौतम अडानी से लेकर योगी आदित्यनाथ तक इस कुंभ में आकर आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. अगर आप भी कुंभ पहुंचना चाहते हैं और परेशान हैं कि कैसे पहुंचे, क्या रास्ता होगा, किस तरह से पहुंचा जाए तो आप परेशान ना हों. आप केवल प्लान कीजिए, क्योंकि आज हम आपको ट्रेन से उतरने के बाद कुंभ पहुंचने का सीधा और आसान रास्ता बताने जा रहे हैं. आपको बता दें कि कुंभ की शुरुआत 13 जनवरी से हो चुकी है और 26 फरवरी को कुंभ का समापन होगा.
ट्रेन से उतरने के बाद इस तरह पहुंचें महाकुंभ संगम
महाकुंभ के लिए रेलवे ने कई रेलगाड़ियां पटरी पर दौड़ा रखी हैं, बस उन्हीं से आपको सबसे पहले प्रयागराज रेलवे स्टेशन आना होगा. महाकुंभ प्रयागराज रेलवे स्टेशन से 11 किमी की दूरी पर है. प्रयागराज रेलवे स्टेशन से कुंभ जाने के लिए आपको टैक्सी या फिर ऑटो रिक्शा बड़ी आसानी से मिल जाएंगे. प्रयागराज में कुल 9 रेलवे स्टेशन हैं जिनसे कुंभ की दूरी अलग अलग है. आपको बताते हैं कि किस रेलवे स्टेशन से कुंभ कितनी दूरी पर पड़ेगा.
प्रयागराज जंक्शन से मेले की दूरी 11 किलोमीटर.
फाफामऊ जंक्शन से मेले की दूरी 18 किलोमीटर है.
प्रयागराज संगम से 2.5 किलोमीटर.
प्रयाग जंक्शन से मेले की दूरी 9.5 किमी.
झूंसी से मेले की दूरी 3.5 किमी.
प्रयागराज छिंक्की से 10 किमी.
नैनी से मेले की दूरी 8 किमी.
हर स्टेशन से मिलेंगे ऑटो रिक्शा और कैब
प्रयागराज रामबाग से मेले की दूरी 9 किलोमीटर रहने वाली है. तो वहीं सूबेदार गंज से मेले की दूरी 14 किमी है. हर रेलवे स्टेशन से आपको कुंभ पहुंचने के लिए आपको ऑटो रिक्शा और कैब मिल जाएंगे. जिन रेलवे स्टेशनों से कुंभ की दूरी बेहद कम है वहां से आपको बेहद कम कीमत में ई रिक्शा भी मिल जाएंगे.
कितना चलना होगा पैदल
दरअसल, कुंभ मेले के दौरान शाही स्नान और आम दिन अलग अलग व्यवस्था होती है. शाही स्नान के दिन आपको आम दिन के मुकाबले ज्यादा चलना होगा और ये 10 किलोमीटर तक हो सकता है. अगर आप अपने पर्सनल व्हीकल से जा रहे हैं तो आपको 4 से 15 किमी तक पैदल चलना पड़ सकता है क्योंकि कुंभ में अलग अलग जगह पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा अगर पार्किंग या ऑटो ड्रॉप पॉइंट की बात करें तो आपको आम दिनों में भी कम से कम 4 से 5 किमी और शाही स्नान वाले दिन 10 किमी पैदल चलना होगा.
यह भी पढ़ें: बिहार के युवाओं के लिए ग्राम परिवहन योजना, जानें कौन कर सकता है इसमें आवेदन
सड़क मार्ग से ऐसे पहुंचे संगम
इसके अलावा प्रयागराज आने के 7 प्रमुख रोड हैं. आपको हर एंट्री पॉइंट से कुंभ पहुंचने के लिए ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा और कैब आसानी से मिल जाएगी. इनमें सबसे मैन है अयोध्या मार्ग जो संगम से केवल 14 किमी दूर है. इसके अलावा लखनऊ रोड यहां से भी संगम इतनी ही दूरी पर है. तो वहीं वाराणसी रोड से संगम 6 किलोमीटर दूर है. इसके अलावा मिर्जापुर रोड से संगम की दूरी 8 किलोमीटर है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में चार दिन तक रहेगा ड्राई डे, क्या नोएडा-गुरुग्राम से लेकर आ सकते हैं शराब?