पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिए बड़ा कदम उठाया था. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 2022 में भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की 91वीं शहादत पर अपना पर्सनल व्हाट्सएप नंबर जारी किया था. इस नंबर के माध्यम से अगर कोई अधिकारी आपकी बात नहीं सुनता है, कोई अधिकारी आपसे रिश्वत मांगता है या फिर अन्य गलत काम करता है तो आप सीधे मुख्यमंत्री से शिकायत कर सकते हैं. मुख्यमंत्री की तरफ से जारी किए नंबर पर आप फोटो, ऑडियो या वीडियो भेज कर शिकायत कर सकते हैं. पंजाब की जनता 9501200200 नंबर पर ऑडियो या वीडियो के जरिए भ्रष्टाचार की शिकायत कर सकती है.
सभी पर होगी सख्त कार्रवाई
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए कहा था कि आम आदमी पार्टी की सरकार किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करेगी. वहीं उन्होंने आगे कहा था कि हम पंजाब को भ्रष्टाचार मुक्त बनाएंगे चाहे वह सरकारी कर्मचारी हो या मेरी पार्टी का विधायक किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. वहीं यह मुहिम भगवंत मान ने शहीदों के सपनों का पंजा बनाने की पहल को लेकर की थी.
ऐसे करें शिकायत
- अधिकारियों के बात न सुनने और भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत करने के लिए सबसे पहले आपको रिश्वत मांगते अधिकारी का फोटो, ऑडियो या वीडियो रिकॉर्ड करना होगा.
- इसके बाद आपके पास मौजूद इस फोटो, ऑडियो या वीडियो फाइल को सेलेक्ट करके उसे व्हाट्सएप के माध्यम से 9501200200 नंबर पर भेजना होगा.
इतना सा काम करने के बाद आपकी शिकायत सीधे पंजाब के मुख्यमंत्री तक पहुंच जाएगी और राज्य की एक विशेष टीम आपकी शिकायत पर संज्ञान लेगी.
विपक्षी नेताओं ने भी की थी तारीफ
भगवंत मान के इस कदम की दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सराहना की थी. इसके अलावा मुख्यमंत्री की इस पहल को लेकर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने भी इसे पंजाब के नए माफिया विरोधी युग की शुरुआत बताया था. वहीं मुख्यमंत्री मान ने लोगों से इन हेल्पलाइन नंबर पर केवल अधिकारियों के बात न सुनने,रिश्वत मांगता है या फिर अन्य भ्रष्टाचार से संबंधित वीडियो या ऑडियो भेजने की अपील की थी. भगवंत मान का कहना था कि मुझे 3 करोड़ पंजाबियों का समर्थन चाहिए, अगर आप समर्थन देंगे तो हम पंजाब को भ्रष्टाचार मुक्त राज्य बना देंगे.