आजकल बढ़ती महंगाई के बीच बढ़ते बिजली बिल और बिजली कटौती की समस्या से निजात पाने के लिए लोग सोलर पैनल को एक अच्छा विकल्प मान रहे हैं. सोलर पैनल बिजली बिल को कम करने का एक शानदार तरीका है. लेकिन सवाल यह है कि अगर घर में 3 किलोवॉट का सोलर सिस्टम लगवाते हैं, तो क्या इससे घरों में एसी चलाया जा सकता है? क्या है सोलर सिस्टम का गणित 3 किलोवॉट सोलर सिस्टम कितनी बिजली बनाता है? चलिए जानते हैं.

सोलर पैनल क्या है? सबसे पहले समझते हैं कि सोलर पैनल है क्या? तो सोलर पैनल एक ऐसा डिवाइस है जो सूरज की रोशनी को बिजली में बदलता है. मतलब यह सूरज से निकलने वाली किरणों को इकट्ठा करके बिजली में बदल देता है. यह सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करके आपके घर के उपकरण जैसे पंखे, लाइट, टीवी और यहां तक कि एयर कंडीशनर तक चला सकता है. यह पर्यावरण के लिए पूरी तरह सुरक्षित है क्योंकि यह न तो धुआं छोड़ता है और न ही कोई हानिकारक गैस.

3KW सोलर पैनल कितनी बिजली पैदा करता है?

भारत में औसतन 5-6 घंटे की अच्छी धूप मिलती है. इस आधार पर 3 किलोवॉट का सोलर सिस्टम प्रतिदिन 12 से 15 यूनिट बिजली पैदा कर सकता है. यह बिजली आपके घर के कई उपकरणों को चलाने के लिए पर्याप्त हो सकती है, लेकिन एसी जैसे भारी उपकरण को चलाने के लिए कुछ बातें समझना जरूरी है.

एसी की बिजली खपत 

एक सामान्य 1.5 टन का एसी प्रति घंटे लगभग 1.5 से 2 किलोवाट बिजली खर्च करता है. यदि आप इसे दिन में 8 घंटे चलाते हैं, तो यह 12 से 16 यूनिट बिजली की खपत करेगा. वहीं, 1 टन का एसी प्रति घंटे 1 से 1.2 किलोवाट बिजली लेता है, यानी 8 घंटे में 8 से 10 यूनिट.   3KW सोलर सिस्टम से चला सकते हैं AC

3 किलोवॉट सोलर सिस्टम से उत्पन्न बिजली 1 टन का एसी चलाने के लिए पर्याप्त हो सकती है, लेकिन 1.5 टन का एसी चलाने के लिए यह सीमित पड़ सकता है, खासकर अगर अन्य उपकरण भी चल रहे हों तब एसी चलाना थोड़ी मुश्किल हो सकता है. लेकिन अगर आप 1.5 टन का एसी चलाना चाहते हैं, तो आपको अन्य उपकरणों की खपत कम करनी होगी या 5 किलोवॉट का सोलर सिस्टम चुनना पड़ सकता है. क्या-क्या चल सकता है?

3 किलोवॉट सोलर सिस्टम से आप कई उपकरण आसानी से चला सकते हैं. जैसे 1 टन का एसी 8 घंटे तक, 4-5 सीलिंग फैन (60 वाट प्रति फैन, कुल 240 वाट), 4 ट्यूबलाइट/बल्ब (20 वाट प्रति, कुल 80 वाट), रेफ्रिजरेटर (200 वाट), टीवी (100 वाट), मोबाइल/लैपटॉप चार्जिंग (80 वाट), वाशिंग मशीन (500 वाट, सीमित समय के लिए).

इसे भी पढ़ें- क्या होती है LNG जो रूस से खरीद रहे अमेरिका और यूरोपियन देश, यह CNG और PNG से कितनी अलग?