आजकल हर तरफ ग्रीन हाइड्रोजन की चर्चा सुनाई दे रही है. इसे क्लीन एनर्जी का भविष्य कहा जा रहा है. और सरकार से लेकर रिसर्च संस्थान तक इस पर लगातार काम कर रहे हैं. ग्रीन हाइड्रोजन की सबसे बड़ी खासियत यही बताई जा रही है कि यह पारंपरिक ईंधन की तुलना में ज्यादा सुरक्षित, ज्यादा पावरफुल और बिल्कुल प्रदूषण मुक्त है.
लेकिन आम लोगों के दिमाग में अब भी सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर यह ग्रीन हाइड्रोजन काम कैसे करेगी. खासकर जब बात ट्रकों की हो, जो रोज़ सैकड़ों किलोमीटर चलते हैं और देश की इकोनॉमी की रीढ़ माने जाते हैं. एक किलो ग्रीन हाइड्रोजन से ट्रक कितनी दूरी तय कर सकता है? चलिए आपको बताते हैं इस बारे में जानकारी.
क्या है ग्रीन हाइड्रोजन?
ग्रीन हाइड्रोजन को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं. यह पानी से बनाई जाती है और इसे बनाने में रिन्यूएबल एनर्जी का इस्तेमाल होता है. इसका मतलब पर्यावरण पर कोई बोझ नहीं पड़ता. यही वजह है कि वैज्ञानिक इसे क्लीन एनर्जी कह रहे हैं. ट्रक जैसे बड़े वाहनों को चलाने के लिए जिस पावरफुल फ्यूल की जरूरत होती है.
यह भी पढ़ें: अब एक्सप्रेस ट्रेन में भी सीट पर मिलेगा खाना, जाने कैसे कर पाएंगे ऑर्डर
वह ग्रीन हाइड्रोजन आराम से पूरा कर सकती है. इसमें इतनी एनर्जी डेंसिटी होती है कि यह पारंपरिक डीजल से कई गुना ज्यादा असरदार साबित हो सकती है. इससे ट्रक लंबे रूट पर बिना बार-बार रुककर फ्यूल भरवाए सफर कर सकते हैं. बड़ी कंपनियां इसीलिए लगातार इस पर रिसर्च कर रही हैं.
1 किलो ग्रीन हाइड्रोजन में कितना चलेगा ट्रक?
ग्रीन हाइड्रोजन के इस्तेमाल से ट्रक चल सकता है. लेकिन इसका माइलेज क्या होगा. आखिर एक किलो ग्रीन हाइड्रोजन से ट्रक कितनी दूर तक चल पाएगा. शुरुआती रिपोर्ट्स और टेस्टिंग में सामने आया है कि हाइड्रोजन ट्रक का माइलेज डीजल ट्रकों से काफी बेहतर है. जहां एक डीजल ट्रक 1 लीटर ईंधन में करीब 3 से 4 किलोमीटर चलता है.
यह भी पढ़ें: डीजल-पेट्रोल कार जितने होंगे इलेक्ट्रिक व्हीकल के रेट, जानें अभी कितना आता है अंतर
वहीं हाइड्रोजन ट्रक 1 किलो ग्रीन हाइड्रोजन में लगभग 8 से 10 किलोमीटर तक सफर कर लेता है. यानी माइलेज दोगुना से भी ज्यादा मिल सकता है. हालांकि फिलहाल इसकी सबसे बड़ी दिक्कत लागत और स्टोरेज है. हाइड्रोजन को सुरक्षित रखना और ट्रांसपोर्ट करना आसान नहीं है.
यह भी पढ़ें: क्या इनवर्टर को कभी बंद करना चाहिए या नहीं? 99% लोग नहीं जानते इसके फायदे