Gold Investment Tips: बीते कुछ हफ्तों में सोने के दाम में लगातार उछाल देखने को मिला. तेजी से बढ़ती सोने की कीमतों को देखते हुए सभी इन्वेस्टर्स इसमें पैसा लगाने लगे. किसी ने  फिजिकल गोल्ड खरीदा और तो किसी ने डिजिटल गोल्ड और गोल्ड ईटीएफ परचेस किया, लेकिन दिवाली के बाद से अब गोल्ड इन्वेस्टर्स को बड़ा झटका लगा है. कुछ समय पहले तक रिकॉर्ड तोड़ती सोने की कीमतों में अब लगातार गिरावट देखने को मिल रही हैं. मार्केट में अब 10 ग्राम सोने की कीमत गिरकर 1 लाख 25 हजार रूपये के आसपास आ गई है. सोने की कीमतों में हुई इस गिरावट ने सभी को चौंका दिया है. ऐसे में कई लोगों का सवाल है कि क्या ये गोल्ड में इन्वेस्ट करने का सही टाइम है या नहीं. आइए जानते हैं इस बारे में.

Continues below advertisement

सोने में क्यों आई गिरावट?

एक्सपर्ट्स की माने तो इंटरनेशनल मार्केट में दिवाली के बाद 5 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है. ये पिछले 5 सालों में एक दिन में हुई सबसे बड़ी सेल ऑफ मानी जा रही है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, स्पॉट गोल्ड 4381 डॉलर पर आउंस के रिकॉर्ड लेवल से नीचे गिरकर 4109.19 डॉलर पर आउंस हो गया है. एशिया के बाजारों में हालत और खराब हुई है और सोना 2.9 प्रतिशत टूटकर 4004.26 डॉलर पर आउंस हो गया है. ऐसे में एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये ज्यादा चिंता करने वाली बात नहीं है क्योंकि ये नॉर्मल मार्केट कंडीशन है. ये प्रॉफिट बुकिंग और मार्केट करेक्शन के कारण होता है. साथ ही, दिवाली और शादी का सीजन खत्म होते ही मार्केट में सोने की डिमांड के कम होने और अमेरिकी डॉलर में आई मजबूती के कारण भी सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है.

गोल्ड में इस समय इन्वेस्ट करें या नहीं?

गोल्ड के दाम गिरने के साथ ही कई लोग इसमें एक बढ़िया इन्वेस्टमेंट ऑपर्च्युनिटी देख रहे हैं. उनका मानना है कि इस समय गोल्ड सस्ता हो गया है तो इसे आसानी से खरीदा जा सकता है. लेकिन आपको ऐसा करने से पहले एक बार एक्सपर्ट्स की राय जरूर जाननी चाहिए. एक्सपर्ट्स के मुताबिक दिवाली के बाद अक्सर गोल्ड की कीमतों में गिरावट देखने को मिलती है. लेकिन जल्द ही फिर सोने की कीमतें स्थिर हो सकती हैं. ऐसे में अगर ये गिरावट काफी दिन चलती है तो इसमें इंवेस्ट करने का अच्छा मौका मिल सकता है और आसानी से गोल्ड में इन्वेस्ट किया जा सकता है. हालांकि, शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग के लिए ये थोड़ा जोखिम भरा जरूर हो सकता है. ऐसे में इसमें पूरा पैसा लगाने से बचें और कोशिश करें कि गोल्ड ETF या डिजिटल गोल्ड में SIP के जरिए निवेश करें. इससे आप धीरे-धीरे इन्वेस्टमेंट करके एवरेज प्राइसेज पर गोल्ड खरीद सकेंगे और इसमें रिस्क भी नहीं होगा.

Continues below advertisement

इसे भी पढ़ें : गोल्ड में इनवेस्ट करने के कौन-कौन से तरीके? जानें सबसे खराब से अच्छे मैथड