Delhi Government Schemes For Women: आम आदमी पार्टी पिछले 10 सालों से बंपर बहुमत के साथ सत्ता पर काबिज थी. लेकिन 2025 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने तगड़ा उलटफेर कर दिल्ली की सत्ता में 27 साल बाद वापसी की है. शालीमार बाग विधानसभा से जीत कर आईं रेखा गुप्ता को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री बनाया गया है.
अब दिल्ली की महिलाओं के मन में यह सवाल आ रहा है कि भाजपा ने जो चुनाव के पहले अपने संकल्प पत्र में जिन योजनाओं का जिक्र किया था. उन्हें लागू किया जाएगा. दिल्ली की महिलाओं को कब फ्री सिलेंडर योजना का लाभ मिलेगा. और कब से उन्हें ढाई हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी. दिल्ली की महिलाओं के लिए कब से शुरू हो सकती हैं यह योजनाएं. चलिए आपको बताते हैं.
अगले महीने से शुरू हो सकती हैं योजनाएं
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में दिल्ली के लोगों के लिए कई योजनाएं चलाने का जिक्र किया था. जिसमें ज्यादातर योजनाएं महिलाओं के लिए है. इसमें 2500 रुपये की योजना भी है. इस योजना को लेकर दिल्ली की महिलाओं के मन में सवाल आ रहा है कि यह योजना कब शुरू हो सकती है.
यह भी पढे़ं: दिल्ली में लागू हो रही है आयुष्मान योजना, इससे पहले कैसे होता था मुफ्त इलाज?
तो आपको बता दें यह योजना अगले महीने शुरू हो सकती है. बता दें दिल्ली विधानसभा चुनाव में रैली के दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी ने इस बात का जिक्र किया था कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस यानी 8 मार्च को महिलाओं के खाते में 2500 रुपये की पहली किस्त भेज दी जाएगी. यानी इस हिसाब से देखें तो अगले महीने महिलाओं के लिए यह योजना शुरू हो सकती है.
यह भी पढे़ं: क्या दिल्ली में आयुष्मान कार्ड बनना शुरू हो गया है? जानें कैसे कर सकते हैं इसके लिए आवेदन
जल्द ही मिल सकता फ्री सिलेंडर
दिल्ली में भाजपा की सरकार बन चुकी है. और नये मुख्यमंत्री ने शपथ भी ले लगी है. रेखा गुप्ता ने मुख्यमंत्री पद संभालते ही उन्होंने पहली कैबिनेट मीटिंग में पीएम आयुष्मान योजना को मंजूरी दे दी है. जल्द ही संकल्प पत्र में मौजूद उन सभी योजनाओं को लागू किया जा सकता है. जिनका भाजपा ने चुनाव से पहले ऐलान किया था. इसमें फ्री सिलेंडर की योजना भी शामिल है. 2500 रुपये की योजना के साथ ही फ्री सिलेंडर भी मार्च के महीने से मिलना शुरू हो सकता है.
यह भी पढे़ं: खाते में दो हजार रुपये आने से पहले अपना स्टेटस चेक कर लें किसान, आसान है तरीका