Ayushman Card In Delhi: भारत सरकार की ओर से देश के लोगों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाई जाती. सरकार की योजनाएं अलग-अलग लोगों की जरूरत को ध्यान में रखकर लाई जाती हैं. स्वास्थ्य सभी लोगों के जीवन का एक बेहद जरूरी हिस्सा होता है. इसीलिए लोग अनचाही बीमारियों से और इलाज के खर्चों से बचने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेकर चलते हैं. लेकिन बहुत से लोग ऐसे होते हैं. जिनके पास हेल्थ इंश्योरेंस लेने के लिए पैसे नहीं होते.
जो महंगे महंगे इलाज नहीं करवा पाते. ऐसे लोगों को भारत सरकार की ओर से सहायता दी जाती है. सरकार ने इसके लिए प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना शुरू की है. इसके तहत फ्री इलाज दिया जाता है बता दें योजना दिल्ली में लागू नहीं थी. लेकिन भाजपा की सरकार बनने के बाद इसे मंजूरी दे दी गई है. बहुत से लोगों के मन में यह सवाल आ रहा है. क्या दिल्ली में आयुष्मान कार्ड बनना शुरू हो गए हैं. चलिए आपको बताते हैं इसका जवाब.
दिल्ली में बनना शुरू हुआ आयुष्मान कार्ड?
दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा की वापसी हो चुकी है. भाजपा की ओर से रेखा गुप्ता को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री भी बना दिया गया है. रेखा गुप्ता ने मुख्यमंत्री पद संभालते ही संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा करना शुरू कर दिया है. दिल्ली सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग में ही प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना को भी मंजूरी दे दी गई है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में लागू हो रही है आयुष्मान योजना, इससे पहले कैसे होता था मुफ्त इलाज?
अब ऐसे में बहुत से लोगों के मन में यह सवाल आ रहा है. क्या दिल्ली में आयुष्मान कार्ड बनना शुरू हो गए हैं. अगर आपके मन में है सवाल है. तो आपको बता दें फिलहाल योजना को मंजूरी मिली है. योजना लागू नहीं हुई है. योजना लागू होने के बाद ही दिल्ली में आयुष्मान कार्ड बनना शुरू होंगे.
यह भी पढ़ें: कितना बैलेंस रखने पर फास्टैग हो जाएगा ब्लैकलिस्ट? जान लीजिए ये वाला नया नियम
कैस बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड?
बता दें आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कुछ पात्रताएं तय की गई हैं. उन पात्रताओं को पूरा करने वाले लोगों का ही आयुष्मान कार्ड बनता है. आप पात्र हैं या नहीं इसे पता करने के लिए आप योजना के आधिकारिक वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ पर जाकर यह चेक कर सकते हैं. आप ऑनलाइन इसी वेबसाइट के जरिए आवेदन भी कर सकते हैं. तो वहीं आप कॉमन सर्विस सेंटर जाकर के भी आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको आधार कार्ड, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर जैसे कुछ दस्तावेजों की जरूरत होगी.
यह भी पढ़ें: एक साल में ज्यादा से ज्यादा इतने गैस सिलेंडर ले सकते हैं आप, इसके बाद क्या है तरीका?