Solar Panel For 1.5 Ton AC: जैसे-जैसे भारत में गर्मी बढ़ती जा रही है. वैसे ही बढ़ता जा रहा है एसी का इस्तेमाल और साथ ही बढ़ता जा रहा है लोगों के घरों का बिजली बिल. इन दिनों देश में जमकर गर्मियां पड़ रही हैं. खास तौर पर बात की जाए तो उत्तर भारत के राज्यों में तो हाल बहुत बुरा है. कई शहरों में तो पारा 50 के करीब पहुंच चुका है. बिना एसी के एक पल बिताना बेहद भारी हो रहा है.
लोगों को सामान्य से ज्यादा देर तक एसी का इस्तेमाल करना पड़ रहा है. जिससे उनके घर का बिजली बिल भी आसमान छू रहा है. इससे बचने के लिए बहुत से लोग अपने घरों में सोलर पैनल इंस्टॉल करवा रहे हैं. ताकि बिजली का बिल उनकी जेब में खाली न करें. अगर आप भी अपने घर में 1.5 टन के एसी का इस्तेमाल करते हैं. तो जान लीजिए कितने सोलर पैनल की होगी आपको जरूरत.
1.5 टन एसी इतने यूनिट बिजली खपत करती है
भारत में जमकर गर्मियों में उत्पात मचा रखा है. गर्मियों से लड़ने का सबसे मुफीद विकल्प है एसी. लेकिन एसी का इस्तेमाल करने पर बिजली का बिल बढ़ के आ रहा है. यानी एक समस्या से छुटकारा लेने के लिए दूसरी समस्या खड़ी हो जा रही है. अब ऐसे में लोगों के पास विकल्प है सोलर पैनल लगवाने का जो बिजली के बिल की समस्या को दूर कर देंगे. चो साथ ही एसी चलाने के लिए बिजली भी पैदा करेंगे.
यह भी पढ़ें: 100 रुपये से भी कम से शुरू कर सकते हैं निवेश, जानिए SIP में निवेश करने का तरीका और कितना मिलता है रिटर्न
अगर आप 1.5 टन का एक स्प्लिट एसी इस्तेमाल करते हैं. तो वह औसतन 1.5 से 2 यूनिट प्रति घंटा बिजली खपत करता है. अगर आप फाइव स्टार एसी लेते हैं. तो बिजली कम खाता है. लेकिन हम औसतन 1.5 से 2 यूनिट प्रति घंटे बिजली खपत लेकर चलते हैं. और आप इस एसी को 8 घंटे चलाते हैं. तो पूरे दिन में यह 12 से 16 यूनिट बिजली खपत होती है.
यह भी पढ़ें: महज 436 रुपये में मिलेगा 2 लाख का बीमा, जानें सरकार की इस योजना के बारे में
इतने सोलर पैनल की होगी जरूरत
सोलर पैनल की बात की जाए तो एक 300 वाट का सामान्य सोलर पैनल दिन में 4 यूनिट बिजली जनरेट करता है. अगर आपको 1.5 टन का एली चलाना है. तो उसके लिए आपको कम से कम 15 यूनिट बिलजी चाहिए होगी. यानी कि आपको प्रति सोलर पैनल 4 यूनिट बिजली के हिसाब से कम से कम 4 से 5 सोलर पैनल की जरूरत होगी.
यह भी पढ़ें: क्या क्रैश और मौत होने पर हेलिकॉप्टर चलाने वाली कंपनी से मिलता है मुआवजा? जान लें इसका नियम