FIRE Formula 25: रईस बनने का ख्वाब हर कोई देखता है, लेकिन ज्यादातर लोगों का यह सपना, सपना ही रह जाता है. हालांकि, क्या आप एक ऐसे फॉर्म्यूला के बारे में जानते हैं जो आपकी यह ख्वाहिश पूरी कर सकता है. आजकल युवाओं के बीच फायर मॉडल यानी फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस रिटायर्ड अर्ली तेजी से ट्रेंड कर रहा है. इसमें सबसे अहम फॉर्म्युला 25 होता है, जिसके अनुसार आप यह तय कर सकते हैं कि कब नौकरी छोड़कर भी आराम से जिंदगी गुजार सकते हैं और पैसों की टेंशन से दूर रह सकते हैं.
क्या है फायर मॉडल?
फायर मॉडल का मतलब फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस रिटायर्ड अर्ली यानी जल्दी रिटायरमेंट है. इस मॉडल में सबसे अहम बात यह है कि आप अपनी आय का बड़ा हिस्सा बचत और निवेश में लगाएं. आमतौर पर लोग अपनी इनकम का 20 से 30 प्रतिशत ही बचा पाते हैं वहीं फायर मॉडल अपनाने वालों को 50 से 70 प्रतिशत तक सेविंग करनी होती है. इसका मकसद खर्च कम करके जल्दी-जल्दी से एक बड़ा कॉर्पस तैयार करना होता है.
कैसे काम करता है FIRE Formula 25?
फायर मॉडल की रीढ़ फॉर्म्युला 25 होता है. इसका सीधा सा मतलब होता है कि आपको अपने सालाना खर्च का अनुमान लगाकर और उसे 25 से गुणा करना होता है. इसके लिए मान लीजिए कि आपको हर साल 6 लाख रुपये की जरूरत होती है तो आपका फायर नंबर 6 लाख होगा, जो 25 से गुणा करने पर 1.5 करोड़ हो जाएगा. यानी आपको 1.5 करोड़ रुपये जमा करने होंगे. अब जब आपके पास इतना कॉर्पस जमा हो जाता है तो आप हर साल सुरक्षित तरीके से 4 प्रतिशत रकम निकाल सकते हैं. इसे 4 प्रतिशत का रूल कहा जाता है. माना जाता है कि इस रेट से पैसे निकालने पर आपको फंड खत्म नहीं होगा और जिंदगी भर खर्च आसानी से चलता रहेगा.
क्यों पॉपुलर हो रहा फॉर्म्युला?
आज के युवा खासकर आईटी और कारपोरेट सेक्टर के प्रोफेशनल्स इस मॉडल को तेजी से अपना रहे हैं. जिसकी वजह है कम उम्र में आर्थिक स्वतंत्रता पाना, परिवार के साथ ज्यादा वक्त बिताना, घूमना-फिरना और शौक पूरे करना है. यहीं वजह है कि फायर फॉर्म्युला 25 पॉपुलर हो रहा है. वहीं यह मॉडल उन लोगों के लिए बेहतर मान जा रहा है तो अनुशासन से बचत कर सकते है और पैसे मैनेज करने में माहिर है.
ये भी पढ़ें-जब बिहार में होती थी बूथ कैप्चरिंग, कैसे नतीजों का ऐलान करता था चुनाव आयोग?