Fly Repellent Hack: अक्सर लोग घरों में मक्खियों से परेशान रहते हैं. लोगों के घर में कोई भी जगह हो वहां अक्सर मक्खियां भिनभिनाती दिखाई दे जाती है. मच्छरों की तरह मक्खियों को दूर भगाना भी आसान काम नहीं है. इसके लिए लोग तरह-तरह की ट्रिक्स आजमाते हैं. इनमें एक ट्रिक काफी आजमाई जाती है. यह ट्रिक काफी आम है. बहुत से लोग इस ट्रिक को इस्तेमाल करते हैं.
इस ट्रिक में लोग पानी को प्लास्टिक की थैली में भरकर लटकाते हैं. और उसमें सिक्के भरकर डाल देते हैं. लोगों का मानना है ऐसा करने से मक्खियां उस जगह से दूर रहती है. गर्मियों के मौसम में सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि बहुत से और देशों में भी यह ट्रिक आजमाई जाती है. लेकिन क्या वाकई में यह ट्रिक काम करती है. चलिए आपको बताते हैं इसका जवाब.
कितनी कारगर है यह ट्रिक?
प्लास्टिक की पाॅलीथिन में पानी भरकर उसमें सिक्के डाल देने से मक्खियां पास नहीं आती है. क्या वाकई यह ट्रिक काम करती है. और कैसे यह ट्रिक काम करती है. तो आपको बता दें इस ट्रिक के पीछे विज्ञान काम करता है. प्लास्टिक के बैग में पानी भरकर उसमें सिक्के डालकर लटका देने से मक्खियों की देखने की ताकत कमजोर हो जाती है.
यह भी पढे़ं: फास्टैग में ले लिया है एक साल वाला प्लान और गाड़ी बेचनी पड़ी तो क्या मिलेगा रिफंड? जान लें नियम
मक्खियों की आंखें कई लैंस से मिलकर बनी होती है. मक्खियों की आंखे रोशनी में होने वाले बदलाव की ओर काफी सेंसटिव होती है. सूरज की रौशनी जैसे ही पानी में मौजूद सिक्कों पर पड़ती है. तो वह रिफलेक्ट होती है. जिसे देखकर मक्खियां भाग जाती है. तो वहीं कई लोगों का मानना है कि मक्खियों को प्लास्टिक बैग में सिक्कें किसी बड़े कीड़े की तरह दिखाई देते हैं.
यह भी पढे़ं: होली से पहले इस राज्य में खिल उठेंगे महिलाओं के चेहरे, एक साथ खाते में आएंगे 7500 रुपये
एक्सपर्ट की है यह सलाह
इस मामले में एक्सपर्ट की अपनी अलग-अलग राय है. आपको बता दें इस बात का कोई ठोस साइंटिफिक प्रमाण निकल कर सामने नहीं आया है. ज्यादातर एक्सपर्ट्स का इस मामले को लेकर कहना है.यह एक तरह से मिथ ज्यादा है. ऐसा करने से मक्खी नहीं दूर भागती. एक्सपर्ट्स का कहना है कि प्लास्टिक की पाॅलिथिन में पानी भरकर सिक्के डालकर लटकाने के बजाए साफ-सफाई पर ध्यान ज्यादा देना चाहिए.
यह भी पढे़ं: महिला दिवस पर इन महिलाओं के खाते में आ रहे हैं हजारों रुपये, ये हैं योजनाओं के नाम