देश में 15 अगस्त से एनुअल फास्टैग पास लागू हो चुका है. इस फास्टैग पास के जरिए कोई भी एक साल तक बिना एक्स्ट्रा टोल टैक्स चुका है. हाईवे और एक्सप्रेसवे से सफर कर सकता है. इस एनुअल फास्टैग पास को लेने के लिए 3000 रुपये चुकाने होंगे. जो एक साल और 200 ट्रिप के लिए मान्य होगा. इनमें से जो भी चीज पहले पूरी हो जाए.
लेकिन एनुअल फास्टैग पास को लेकर कुछ नियम तय किए गए हैं. जैसे कि यह सभी हाईवे और एक्सप्रेसवे पर नहीं चलेगा. जिन हाईवे और एक्सप्रेसवे पर यह नहीं चलेगा वहां आप इस पास को लेकर भी इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. इसलिए पहले ही जान लें कौन-कौन से हाईवे और एक्सप्रेसवे पर काम करेगा फास्टैग एनुअल पास.
इन हाईवे और एक्सप्रेसवे पर चलेगा फास्टैग एनुअल पास
फास्टैग एनुअल पास अब कई बड़े नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर मान्य होगा. इसमें नेशनल हाईवे 44 (श्रीनगर–कन्याकुमारी), नेशनल हाईवे 19 (दिल्ली–कोलकाता), नेशनल हाईवे 16 (कोलकाता–पूर्वी तट), नेशनल हाईवे 48 (उत्तर–दक्षिण कॉरिडोर), नेशनल हाईवे 27 (पोरबंदर–सिलचर), नेशनल हाईवे 65 (पुणे–मछलीपट्टनम), नेशनल हाईवे 3 (आगरा–मुंबई) और नेशनल हाईवे 11 (आगरा–बीकानेर) शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: बिना नंबर की कार चलाने पर कितनी मिलती है सजा? जान लें सारे नियम कानून
इसके अलावा दिल्ली–मुंबई, मुंबई–नासिक, मुंबई–सूरत, मुंबई–रत्नागिरी, चेन्नई–सलेम, दिल्ली–मेरठ, अहमदाबाद–वडोदरा और ईस्टर्न पेरिफेरल जैसे अहम एक्सप्रेसवे भी इसमें कवर होंगे. फास्टैग एनुअल पास के इस्तेमाल से देशभर में लंबी दूरी की यात्रा करने वालों को टोल प्लाजा पर रुकने की परेशानी नहीं होगी. लोगों के लिए सफर काफी आसान और तेज़ हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: आपका पालतू कुत्ता किसी को काट ले तो क्या होगा, किसे उठाना होगा पीड़ित के इलाज का खर्च?
इन हाईवे और एक्सप्रेसवे पर नहीं चलेगा
फास्टैग एनुअल पास भले ही कई बड़े नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर लागू हो गया है. लेकिन अभी यह सभी रूट्स पर मान्य नहीं है. इसका यूज स्टेट हाईवे और उन एक्सप्रेसवे पर नहीं किया जा सकेगा जो प्राइवेट डेवलपर्स या अलग-अलग राज्यों की एजेंसियों की ओर से संचालित होते हैं.
ऐसे रूट्स पर अभी भी सामान्य फास्टैग या कैश पेमेंट से टोल चुकाना होगा. इसका मतलब है कि अगर आप देश के हर हिस्से में यात्रा करते हैंच तो पहले यह जानना जरूरी है कि जिस हाईवे या एक्सप्रेसवे से आप गुजरने वाले हैं. वहां एनुअल पास का इस्तेमाल हो सकता है या नहीं. ताकि रास्ते में दिक्कत न हो.
यह भी पढ़ें: क्या कहीं भी डाल सकते हैं कबूतरों को दाना, ऐसा करने पर कितनी मिल सकती है सजा?