भारत एक कृषि प्रधान देश है. भारत में अभी भी एक बड़ी आबादी कृषि के सहारे जीवन यापन करती है. सरकार भी किसानों के लिए बहुत सारी योजनाएं लेकर आती है. जहां केंद्र सरकार किसानों के लिए लाभकारी योजना चलाती है तो वहीं राज्यों की सरकार है भी अपने-अपने राज्यों के किसानों को बहुत सी सुविधाएं देती हैं. किसानों के लिए बिजली खेती करने के लिए बेहद जरूरी होती है. पूरे साल खेती का जो भी काम होता है उसमें बिजली का बड़ा योगदान होता है. उसको देखते हुए कुछ राज्य सरकारे किसानों को मुफ्त बिजली मुहैया करवा रही हैं. आइये जानते हैं किन-किन राज्यों के किसानों को फ्री में बिजली मिलती है. 


पंजाब समेत इन 6 राज्यों में है फ्री बिजली


भारत में फिलहाल कुछ ही राज्य हैं जो किसानों को मुफ्त में बिजली मुहैया करवा रहे हैं. इन राज्यों में दक्षिण के राज्य ज्यादा है. किसानों को फ्री बिजली दे रहे. इन राज्यों में बात की जाए तो दक्षिण के चार राज्य हैं. जिनमें आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और तेलंगाना है. तो वहीं उत्तर भारत के फिलहाल सिर्फ 2 ही राज्य है. जिनमें पंजाब और उत्तर प्रदेश शामिल है. पिछले साल से उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देना शुरू कर दिया है. 


इतने किसानों को मिल रही है फ्री बिजली


फ्री बिजली पानी वाले किसानों की संख्या की बात की जाए तो इसमें आंध्र प्रदेश के 1740418 किसान हैं. वहीं कर्नाटक के 2669013 किसान हैं. तो पंजाब के 1378960 किसान है. तमिलनाडु में यहां आंकड़ा 2117440 का है. तो तेलंगाना में 2305318 हैं. और इन सब में सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के 1316399 किसान शामिल हैं. 


ये राज्य भी दे रहे हैं सुविधाएं


कुछ राज्य फ्री बिजली दे रहे हैं. तो वहीं कुछ राज्य ऐसे हैं जो किसानों को कम दर पर बिजली दे रहे हैं. जिनमें पुडुचेरी और हरियाणा जैसे राज्य शामिल है. जहां किसानों को 10 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिजली दी जा रही है. इसके साथ ही हाल ही में झारखंड सरकार ने भी किसानों को 125 यूनिट बिजली प्रति माह फ्री देने का ऐलान किया है.


यह भी पढ़ें: 


टोल प्लाजा पर नहीं रुकेगी आपकी कार, सीधे अकाउंट से कटेगा टैक्स- ऐसे काम करेगा सैटेलाइट बेस्ड टोल सिस्टम


क्या रात 10 बजे के बाद और सुबह 6 बजे से पहले ट्रेन में टिकट चेक नहीं कर सकते टीटीई? जान लीजिए रेलवे का नियम