प्रेमी जोड़ों के लिए वेलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है. प्रेम में पड़े लड़के लड़कियों के लिए 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक के दिन काफी खास है. हर दिन का एक अलग ओकेजन होता है. जिसमें अलग-अलग तरीके से लोग इसे सेलिब्रेट करते हैं. कल यानी 8 फरवरी को इस वीक का प्रपोज डे था. यानी प्रेमी जोड़े एक दूसरे को प्रपोज करते हैं. जिसमें कुछ लोगों का प्रपोजल कबूल हो जाता है. तो वहीं कुछ लोगों के हाथ में मायूसी लगती है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज कर रहा है. लेकिन उसे पता भी नहीं होता उसके साथ क्या होने वाला है. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 


गर्लफ्रेंड ने जड़ा जोरदार थप्पड़


वेलेंटाइन वीक में कोई प्रपोज करता है और जब वह बॉयफ्रेंड हो तो लड़कियां बहुत खुश होती है. लेकिन इस लड़की के बॉयफ्रेंड ने जब इसे प्रपोज किया तो इसका दिमाग घूम गया. और अपने बॉयफ्रेंड को थप्पड़ रसीद कर दिया. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक स्टेडियम में गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड नजर आते हैं. पहले गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड एक दूसरे लगते हैं. उसके बाद फिल्मी स्टाइल में बॉयफ्रेंड अपने घुटनों पर बैठता है और अंगूठी का डब्बा निकालता है. यह देखकर गर्लफ्रेंड आश्चर्य से भर जाती है. गर्लफ्रेंड सोचती है इसमें डायमंड या गोल्ड रिंग होगी और बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड के ख्वाब तोड़ देता है.  डिब्बे में से सोने या डायमंड की अंगूठी की जगह एक कैंडी की अंगूठी निकलती है. बस यह देखकर लड़की का दिमाग फिर जाता है और वह अपने बॉयफ्रेंड को थप्पड़ चिपका देती है. और उस पर जैकेट फेंक कर चली जाती है. लोग इस वीडियो को देखकर काफी हैरान है. 






 


'अच्छा हुआ शादी नहीं हुई'


वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @NoCapFights नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब तक 18 मिलियन के करीब देखा जा चुका है. लोगों के इस वीडियो पर काफ़ी कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ' लड़के ने जो किया वह भी सही नहीं था. लेकिन लड़की भी इसे मजाक में ले सकती थी. उसे ऐसे रिएक्ट करने की जरूरत नहीं थी.' एक और यूजर ने लिखा ' उसके लिए अच्छा है उसकी एक गोल्ड डिगर से शादी नहीं हुई.' एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ' पहली बार देखने से लगा उसे पसंद आया था, लेकिन बाद में क्या हुआ.'


यह भी पढ़ें: 'एयरलाइन कंपनियां तुम्हें ढूंढ रही हैं', लड़के ने की एयर होस्टेस की ऐसी मिमिक्री, मिनटों में वायरल हुआ Video