अयोध्या के रामपथ की तरह कहां नहीं बिक सकता है शराब और मांस, देख लीजिए पूरी लिस्ट
भारत में लोग बड़ी संख्या में नॉनवेज खाते हैं और शराब का भी सेवन करते हैं. शराब और एल्कोहल के शौकीनों को सिर्फ मौके की तलाश होती है और बस उनकी महफिल जमने लगती है.
लेकिन देश में कुछ जगहें ऐसी भी हैं, जहां पर धार्मिक स्थलों के आसपास शराब और मांस की बिक्री करना व खाना पूरी तरह से बैन है. इन जगहों पर आपको नॉनवेज और शराब खोजने से भी नहीं मिलेगी.
वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के आसपास एक किलोमीटर के दायरे में सीएम योगी ने शराब और मांस की बिक्री पर बैन लगा रखा है. इसके अलावा अन्य धार्मिक स्थलों के आसपास भी इसे बेचना बैन है.
प्रयागराज में भी धार्मिक स्थलों के आसपास मांस और मदिरा नहीं बेची जा सकती है. इस संबंध में योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन को सख्त आदेश दिए हैं.
इसी तरह मंदाकिनी नदी के किनारे बसे चित्रकूट में भी धार्मिक स्थलों के आसपास इसे बेचना पूरी तरह से अवैध है.
इसी तरह वृंदावन में भी नॉनवेज पर प्रतिबंध लगा हुआ है. क्योंकि यहां पर बड़ी संख्या में मंदिर हैं और श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं.
लखनऊ से करीब 80 किलोमीटर दूर सीतापुर स्थित नैमिषारण्य एक प्रसिद्ध हिंदू तीर्थ स्थल है. इस मंदिर के आसपास भी शराब और मीट की बिक्री पर पूरी तरह से बैन लगा हुआ है.