आजकल की भागती-दौड़ती जिंदगी में मोबाइल फोन्स हमारी डेली लाइफ का एक अहम हिस्सा बन चुके हैं. हर छोटी से लेकर बड़ी जरूरत तक हम अपने फोन पर ही डिपेंड होते हैं. जरूरी डॉक्यूमेंट से लेकर क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड यहां तक कि जरूरी पासवर्ड तक मोबाइल में ही सेव होते हैं. एक तरफ जहां एक छोटा सा फोन आपकी चीजों को आसान बनाता है तो दूसरी तरफ इसके जरिए हैकिंग का खतरा भी बढ़ गया है.
खरतनाक तो यह है कि कई लोगों को पता ही नहीं होता कि उनका फोन हैक हो चुका है और आपकी बैंक डिटेल से लेकर गैलरी में सेव प्राइवेट फोटो भी हैकर के पास पहुंच रही हैं. अक्सर यह तब होता है जब आप किसी थर्ड पार्टी ऐप पर अपनी ईमेल जैसी जरूरी जानकारी साझा करते हैं, जिससे आपका फोन हैक कर लिया जाता है. ऐसे में अगर आपको भी शक है कि आपका फोन हैक किया गया है तो आप भी दो-चार क्लिक करके मिनटों में इस बात का पता लगा सकते हैं. आइए जानते हैं इसका तरीका.
इन संकेतों से जाने कि फोन हैक हुआ है
अगर आपका फोन बार-बार हैंग होने लगे या फिर उसकी बैटरी काफी जल्दी डिस्चार्ज हो जाए तो ये हैंकिग के संकेत हो सकते हैं, क्योंकि हैंकिग के दौरान बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है. साथ ही बार-बार आपके नंबर से अननोन कॉल लग जाए या आपके नंबर पर अलग-अलग लिंक या मैसेज आने लगे तो यें भी फोन हैक होने की निशानी है.
कैसे चेक करें कि फोन हैक हुआ है
1. सबसे पहले अपने फोन में डायल सेक्शन पर जाकर *#67# टाइप करें और फिर सेंड कर देना है2. इसके बाद आपके फोन की स्क्रीन पर एक ऑटोजेनेरेटेड जानकारी आएगी कि कौन कौन-सी चीजें आगे को फॉरवर्ड (हैकर्स को) की गई हैं या हैक की गई हैं.3. ऐसे में अगर आपको कुछ भी जानकारी आगे फॉरवर्ड हुई नजर आ रही है तो दोबारा डायल सेक्शन में #002# टाइप करना है और सेंड करना है.4. इसके बाद आपके फोन से फॉरवर्ड की गई सभी सुविधाएं डिसेबल कर दी जाएंगी और जरूरी जानकारी लीक नहीं होगी. इस प्रकार आप चेक कर पाएंगे कि आपका फोन हैक हुआ है या नहीं.
इसे भी पढ़े : एसआईआर के बाद बिहार में बनेंगे नए वोटर कार्ड, जानें कैसे कर सकते हैं अप्लाई और कौन-से डॉक्यूमेंट्स आएंगे काम?