झारखंड के गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मुंडराडीह गांव में रविवार देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई. घात लगाए बदमाशों ने 30 साल के युवक अनाउल अंसारी की बेरहमी से चाकू से गोदकर हत्या कर दी.
इस मामले में मृतक के चाचा के अनुसार, अनाउल अपनी पत्नी लाडली बानो के साथ पुराने घर में खाना खाकर पैदल नए घर लौट रहा था. जैसे ही दोनों गांव की मस्जिद के पास पहुंचे, वहां पहले से घात लगाए बैठे मकसूद और उसके परिवार के लोग अचानक सामने आ गए.
जानकारी के अनुसार, हमलावरों ने अनाउल को पकड़ लिया और मकसूद ने ताबड़तोड़ चाकू से हमला करना शुरू कर दिया. वारदात इतनी तेजी से हुई कि अनाउल मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा. अनाउल के परिजनों का कहना है कि यह हत्या पूरी तरह साजिश के तहत की गई है.
अनाउल की पत्नी लाडली बानो ने शोर मचाया तो गांव के लोग मौके पर पहुंचे. आनन-फानन में घायल युवक को गिरिडीह सदर अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतक के पिता जमाल अंसारी ने आरोप लगाया कि यह हत्या पूरी तरह से सोची-समझी साजिश के तहत की गई है. उनका कहना है कि हमलावर वारदात के तुरंत बाद फरार हो गए. इस घटना के बाद से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.
पुलिस की कार्रवाई जारी
इस घटना की सूचना मिलते ही बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जांच में जुटे सब इंस्पेक्टर रणधीर कुमार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला पैसे के लेनदेन से जुड़ा प्रतीत हो रहा है.
इसके बाद फिलहाल पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. अचानक हुई इस चाकूबाजी की वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया है. ग्रामीणों में दहशत और आक्रोश का माहौल है.
पंचानंद राय की रिपोर्ट