Driving License: ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, PAN Card वोटर आईडी कार्ड की तरह ही एक अहम दस्तावेज है. इसका इस्तेमाल एड्रेस से लेकर पहचान के तौर पर किया जाता है. ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) टू-व्हीलर और फोर व्हीलर चलाने की अनुमति देता है. 18 साल या उससे अधिक आयु के लोगों के लिए DL बनाया जाता है. डीएल नहीं रहने पर गाड़ी चलाते समय आपका चालान कट सकता है. 


ऐसे में अगर डीएल खो जाता है या खराब हो जाता है तो आपके लिए परेशानी बढ़ सकती है, लेकिन इसके लिए परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. कुछ आसान प्रॉसेस की मदद से आप ड्राइविंग लाइसेंस (How to Make Driving License) बनवा सकते हैं. आइए जानते हैं कि अगर आपका ड्राइविंग लाइसेंस खो जाता है, तो घर बैठे आसानी से कैसे अप्लाई कर सकते हैं. 


अप्लाई से पहले यह करें काम 


अगर आपका डीएल खो चुका है, तो आपको सबसे पहले खोए हुए डीएल की FIR पुलिस स्टेशन में करानी चाहिए. यह FIR इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस (Duplicate Driving License) के लिए अप्लाई करने के दौरान इसकी आवश्यकता होगी. अगर ड्राइविंग लाइसेंस कट गया है या पुराना हो गया है, तो उस कार्ड की कॉपी दिखानी होगी. इसके बाद ही आपको डुप्लीकेट लाइसेंस दिया जाएगा. 


कैसे करें डुप्लीकेट डीएल के लिए अप्लाई 



  • सबसे पहले सड़क परिवहन की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

  • वेबसाइट पर सभी डिटेल देने के बाद एलएलडी फॉर्म भरना होगा. 

  • फॉर्म भरने के बाद उसका प्रिंट आउट निकाल लें और उसके साथ जरूरी दस्तावेज अटैच कर दें. 

  • अब इस फॉर्म को आरटीओ आॅफिस में जाकर जमा कर दें. 

  • प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको डुप्लीकेट डीएल मिल जाएगा. 


आरटीओ ऑफिस जाकर भी भर सकते हैं फॉर्म 


आप चाहें तो ऑफलाइन तरीके से भी आरटीओ ऑफिस जाकर फॉर्म भर सकते हैं. सबसे पहले RTO ऑफिस जाना होगा और वहां जाकर सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स सबमिट करना होगा. RTO ऑफिस में जाकर LLD फॉर्म भरना होगा और फीस देनी होगी. इस प्रोसेस के बाद 30 दिन बाद आपका डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस मिल जाएगा. 


र​सीद को संभालकर रखें 


आरटीओ की ओर से एक रसीद भी दी जाएगी, जिसे संभालकर रखें. इस रसीद को जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल भी किया जा सकता है. इसके साथ ही डीएल को ट्रैक भी कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें - Tech Tips: अब WhatsApp पर पाएं PAN और DL की डिटेल्स, इन स्टेप्स को करें फॉलो