WhatsApp DigiLocker services: सरकार ने इस साल की शुरुआत में घोषणा की थी कि MyGov हेल्पडेस्क के माध्यम से वॉट्सऐप पर डिजिलॉकर सेवाएं उपलब्ध होंगी. ऐसा माना जाता है कि इस कदम को शुरू करने से, ये सेवाएं लोगों के लिए आसानी से और पारदर्शी तरीके से आम लोगों तक पहुंच जाएंगी. सरकार की ओर से डिजिलॉकर जैसी सरकारी सेवाएं का वॉट्सऐप पर ऐक्सेस दिया जा रहा है. डिजिलॉकर, डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत एक पहल है जिसका उद्देश्य लोगों को डिजिटल दस्तावेज़ वॉलेट उपलब्ध कराना है. जहां आम यूजर्स अपने सभी डॉक्यूमेंट्स को सेव और स्टोर कर सकते हैं. बता दें कि डिजिलॉकर में स्टोर किए गए सभी दस्तावेजों को मूल दस्तावेज माना जाता है. 


इन सेवाओं के लॉन्च के समय सरकार के आधिकारिक बयान में कहा है, नागरिक अब वॉट्सऐप पर MyGov हेल्पडेस्क पर डिजिलॉकर सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं. 


यहां कुछ दस्तावेज दिए गए हैं जिन्हें डिजिलॉकर पर स्टोर किया जा सकता है



  • पैन कार्ड

  • ड्राइविंग लाइसेंस

  • सीबीएसई कक्षा 10 पास मार्कशीट

  • वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी)

  • बीमा पॉलिसी- दोपहिया

  • कक्षा 10 की मार्कशीट

  • कक्षा 12 की मार्कशीट

  • बीमा पॉलिसी डॉक्यूमेंट्स 


वॉट्सऐप पर MyGov हेल्पडेस्क के माध्यम से अपने डॉक्यूमेंट्स को कैसे एक्सेस करें



  1. +91-9013151515 को सेव करें और इस नंबर पर "डिजिलॉकर" लिखकर मैसेज भेजें. यह नंबर पूरे देश में एक समान होगा.

  2. आपको अपना डिजिलॉकर खाता बनाने और वेरिफाइ करने और पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, सीबीएसई मार्कशीट, आरसी जैसे दस्तावेज़ डाउनलोड करने का ऑप्शन दिया जाएगा.

  3. डिजिलॉकर ऐप और वेबसाइट पर वेरिफिकेशन के लिए आपको अपना आधार नंबर डालने के लिए कहा जाएगा.

  4. आधार नंबर दर्ज करने के बाद, चैटबॉट इसे वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) की मदद से वेरिफाई करेगा 

  5. सभी दस्तावेज वॉट्सऐप से डाउनलोड हो जाएंगे 


यह भी पढ़ें-


Jio ने लॉन्च किया JioFiber बोनांजा ऑफर, मिल रहे हैं बहुत सारे लाभ