Flight Ticket Prices Increase: भारत में हवाई जहाज से यात्रा करने वाले लोगों की संख्या पिछले कुछ अरसे में काफी बढ़ी है. पिछले हफ्ते आई एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि भारत में रोजाना यात्रा करने वाले डोमेस्टिक एयर पैसेंजर्स की संख्या 4.70 लाख तक पहुंच गई. जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है. लेकिन पिछले कुछ अरसे से देखा जाए तो एविएशन इंडस्ट्री में काफी उथल-पुथल भी देखने को मिली है. 


जिसमें विस्तारा के पायलटों की हड़ताल का काफी रोल रहा हैं. तो वहीं गो एयर  का दिवालिया हो जाना भी एक बड़ी वजह रहा है. अगर आप फ्लाइट से सफर करते हैं. तो फिर आपके लिए यह खबर काफी जरूरी है. क्योंकि आपकी जेब पर बोझ बढ़ सकता है. चलिए जानते हैं क्या है इसका कारण.  


एटीएफ यानी जेट फ्यूल की कीमतों में इजाफा 


ऑयल मार्केट कंपनियों ने एविएशन टर्बाइन फ्यूल जिसे जेट फ्यूल भी कहा जाता है इसकी कीमतों में इजाफा कर दिया है. एक ओर जहां एयरलाइन इंडस्ट्री काफी दबाव में चल रही है. तो वहीं दूसरी ओर एटीएफ की बढ़ती कीमतों ने एयरलाइन कंपनियों की चिंता और बढ़ा दी है. 


जेट फ्यूल की कीमतों की बात की जाए तो नेशनल कैपिटल दिल्ली में डोमेस्टिक फ्लाइट के जेट फ्यूल की एक किलो लीटर के दाम 749.25 रुपये बढ़े हैं. तो वहीं दूसरे देश के दूसरे महानगरों की बात की जाए तो कोलकाता में भी 684.52 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. मुंबई में 707.39 रुपए बड़े हैं. तो वहीं चेन्नई में 628.73 रुपये तेजी आई है. 


फ्लाइट टिकटों के दाम बढ़ेंगे बढ़ेगा?


अब अगर जेट फ्यूल की कीमत है बड़ी है तो फिर जाहिर तौर पर हवाई सफर का किराया भी बढ़ेगा. यानी अगर आप फ्लाइट से यात्रा करते हैं तो फिर आपको फ्लाइट की टिकट के लिए ज्यादा पैसे चुकाने पड़ सकते हैं. विशेषज्ञों ने पिछले महीने ही इस बात को लेकर अनुमान जाहिर कर दिए थे कि हवाई सफर की कीमतों में 20 से 25 फीसदी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. 


यह भी पढ़ें: क्या वसीयत पर अंगूठा लगवाने से हड़पी जा सकती है प्रॉपर्टी? ये है कानून