Car Mileage:

  आमतौर पर जब सड़क पर कोई कार चलाता है. तो कार के शीशे से बंद करके कार चलाता है. जिससे सड़क पर उड़ रही धूल कार के अंदर नहीं आती. अब जब गर्मियों का मौसम आ गया है. तो ऐसे में लोग एसी बिना चलाए गाड़ी नहीं चलाते हैं. 


लेकिन गाड़ी में एसी चलाने से गाड़ी का माइलेज कम होता है. फिर भी गर्मी से बचने के लिए लोगों को एसी चलानी पड़ती है. तो वहीं कुछ लोग फ्यूल बचाने के लिए एसी बंद कर देते हैं. और कार के शीशे खोल लेते हैं. तो क्या वाकई शीशे खोलकर कार चलाने से माइलेज बढ़ जाता है. चलिए जानते हैं इस बात की सच्चाई. 


शीशे खोल कर चलाने से नहीं बढ़ता माइलेज


अक्सर लोगों को यह लगता है कि कार को अगर उसके शीशे खोलकर चलाया जाए. तो उसका माइलेज बढ़ जाता है. लेकिन क्या वाकई ऐसा है. जब कार बनाई जाती है. तब उसके एयरोडायनेमिक्स को ध्यान में रखा जाता है. यानी कार हवा को काटती हुई कितनी रफ़्तार से आगे जा सकती है. लेकिन अगर आप कार चलाते वक्त कार के शीशे खोल देंगे. 


तो गाड़ी के एयरोडायनेमिक्स प्रभावित होंगे. जिससे गाड़ी अपनी फुल एफिशिएंसी पर नहीं चल पाएगी. क्योंकि हवा गाड़ी के केबिन में आएगी और गाड़ी का बैलेंस बिगाड़ देगी. जिससे गाड़ी के इंजन पर ज्यादा दबाव पड़ेगा और ईंधन भी ज्यादा खर्च होगा. मतलब यह है कि कार के शीशे खोल कर चलाने से माइलेज नहीं बढ़ेगा. 


शीशे खोलकर चलाने से माइलेज कम हो जाएगा 


अगर आप कार के शीशे खोलकर कार को चलाएंगे तो उसका माइलेज बढ़ने की बजाय कम हो जाएगा. ऐसा हम क्यों कह रहे हैं चलिए आपको बताते हैं. दरअसल अगर आप शीशे खोल देंगे. तो हवा को क्रॉस करते हुए गाड़ी को आगे बढ़ने के लिए ज्यादा जोर लगाना पड़ेगा. जिससे इंजन पर ज्यादा प्रेशर पड़ेगा और ज्यादा फ्यूल जलेगा. ज्यादा फ्यूल जलने के मतलब है कि गाड़ी कम चल पाएगी यानी कि माइलेज गिरेगा. 


यह भी पढ़ें: पासपोर्ट बनवाने की सोच रहे हैं तो आज ही तैयार कर लें ये डाक्यूमेंट्स