Tej Pratap Yadav New Political Party: लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और आरजेडी के पूर्व नेता तेज प्रताप यादव ने बिहार की राजनीति में नया दांव चला है. उन्होंने अपनी अलग पार्टी की घोषणा कर विधानसभा चुनावी जंग में उतरने का ऐलान कर दिया है. इस नई पार्टी का नाम ‘जनशक्ति जनता दल’ रखा गया है और इसका चुनावी प्रतीक ब्लैक बोर्ड तय किया गया है. तेज प्रताप ने इसकी झलक अपने आधिकारिक X अकाउंट पर पोस्टर शेयर कर दी है. चलिए जानें कि कितने रुपये में नई पॉलिटिकल पार्टी बनाई जाती है और इसमें कम से कम कितने कार्यकर्ता होने जरूरी हैं.

Continues below advertisement

चुनाव आयोग की मंजूरी जरूरी

भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में कोई भी नागरिक या ग्रुप अपनी राजनीतिक सोच और विचारधारा को जनता तक पहुंचाने के लिए नई राजनीतिक पार्टी बना सकता है, लेकिन इसके लिए एक सुव्यवस्थित कानूनी प्रक्रिया और चुनाव आयोग की मंजूरी आवश्यक होती है. चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार नई पार्टी का गठन करने के लिए सबसे पहले आयोग को एक औपचारिक आवेदन भेजना होता है. यह आवेदन पार्टी गठन की तारीख से 30 दिनों के अंदर दाखिल करना जरूरी है. 

Continues below advertisement

कितने रुपये लगते हैं?

यहां आवेदन के साथ एक 10,000 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट का जमा करना जरूरी है, जिसे रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में स्वीकार किया जाता है. यह राशि 2014 से पहले 5,000 रुपये थी, जिसे बाद में बढ़ा दिया गया है. रजिस्ट्रेशन के लिए सिर्फ पैसे भरना ही काफी नहीं है. आवेदन के साथ पार्टी का संविधान, मुख्यालय का पता, पदाधिकारियों की सूची जैसे अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष और सदस्यों का विवरण भी देना होता है. नियमों के मुताबिक नई पार्टी बनाने के लिए कम से कम 100 प्राथमिक सदस्यों की सूची चुनाव आयोग को सौंपी जाती है. इन सदस्यों के नाम, पते और शपथपत्र भी अटैच करने जरूरी होते हैं.

स्थानीय अखबारों में देनी होती है जानकारी

इसके अलावा पार्टी रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए चुनाव आयोग आवेदक पार्टी से कहता है कि वह अपने आवेदन की सूचना कम से कम दो राष्ट्रीय और दो स्थानीय अखबारों में प्रकाशित करनी होती है. इस प्रकाशन के जरिए जनता या किसी अन्य राजनीतिक दल को आपत्ति जताने का अवसर दिया जाता है. यदि किसी तरह की आपत्ति दर्ज नहीं होती या आयोग उन आपत्तियों को निराधार मान लेता है, तो नई पार्टी को रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र जारी कर दिया जाता है.

कितने कार्यकर्ता जरूरी

यहां यह ध्यान रखना जरूरी है कि रजिस्ट्रेशन और मान्यता दो अलग-अलग बातें हैं. रजिस्ट्रेशन के बाद पार्टी को चुनाव लड़ने का अधिकार मिल जाता है, लेकिन उसे राष्ट्रीय या राज्य स्तरीय पार्टी का दर्जा पाने के लिए कुछ अतिरिक्त शर्तें पूरी करनी पड़ती हैं, जैसे किसी राज्य में विधानसभा चुनाव में कुल वोटों का कम से कम 6% हासिल करना या एक निश्चित संख्या में सीटें जीतना मान्यता प्राप्त पार्टी बनने के लिए जरूरी होता है.

कितना आता है खर्चा?

खर्च की बात करें तो 10,000 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस के अलावा पार्टी गठन पर दस्तावेजों की नोटरी, शपथपत्र तैयार करने, अखबारों में नोटिस छपवाने और कानूनी सलाह पर भी खर्च आता है. यह खर्च पार्टी की तैयारी और पैमाने के आधार पर कुछ हजार से लेकर कई लाख रुपये तक पहुंच सकता है. 

यह भी पढ़ें: बिहार में कितने हैं हिंदू-मुस्लिम, दलित-ओबीसी और ईबीसी, एक नजर में जानें पूरे आंकड़े